
Bus unloaded in the roadside drain
बैतूल। बैतूल से दामजीपुरा जा रही एक यात्री बस करबला पुल के पास अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गई। गनीमत यह रही कि बस पुलिया के नीचे नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वेदांश ट्रेवल्स की बस शाम साढ़े चार बजे बैतूल बस स्टैंड से दामजीपुरा जाने के लिए निकली थी। बस करबला की पुलिया पार कर रही थी, उसी दौरान सामने से भी एक बस बैतूल की ओर आ रही थी। बस को बचाने के चक्कर में वेदांश ट्रेवल्स की बस सीधे चट्टन से टकराकर करवट ले ली। बस के करवट लेते ही उसमें सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों ने बताया कि यदि बस करबला की पुलिया से नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिया पर नहीं है रंैलिग
बस आपरेटरों द्वारा टाईमिंग को लेकर कई बार आपस में विवाद होते रहते है। वहीं हादसे वाली बस का चालक भी टाईमिंग के चक्कर में बस को जल्दी से जल्दी पुलिया से निकल रहा था, जिसके चलते हादसा हो गया। उल्लेखनीय है कि करबला की पुलिया पर रैलिंग तक नहीं है, ऐसे में यदि पुलिया से बस नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य बसों के माध्यम से अपने अपने स्थानों पर भेजा गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन किसी यात्री द्वारा शिकायत दर्ज नहीं किए जाने से वापस लौट गई।
Published on:
28 Aug 2019 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
