
school material arrived on Friday.
बैतूल। मार्च में आरंभ होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री शुक्रवार को उत्कृष्ट स्कूल में पहुंच गई है। गोपनीय सामग्री स्ट्रांग रूम में सील हो गई है। उत्कृष्ट स्कूल से २५ और २६ फरवरी गोपनीय सामग्री थानों तक पहुंचाई जाएगी। जिले में शासकीय और प्राइवेट ३७६ स्कूल संचालित है। जिसमें मंडल द्वारा २३० स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर ४५ हजार ८७४ छात्र शामिल होगें। कक्षा १० वीं नियमित छात्र के रूप में २३ हजार ७३९ छात्र शामिल होगें। वहीं प्राइवेट के रूप में ४ हजार ४९१ छात्र शामिल होगें। वहीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा में नियमित छात्र के रूप में १४ हजार १०५ छात्र शामिल होगें। छात्र के रूप में ३ हजार ५२० छात्र शामिल होगें। वहीं वेकेशन कोर्स के रूप में १९ छात्र शामिल होना है।
मंडल ने जारी किए निर्देश
इस बार मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं में केंद्राध्यक्ष अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखा सकेगें। इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंन्द्राध्यक्ष को मोबाइल फोन रखने पर पांबदी रहेगी। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल लेकर जाने वाले शिक्षकों, परिवेक्षकों और केंन्द्राध्यक्ष को परीक्षा शुरू होने के पहले मोबाइल को बंद कर आलमारी में रखकर सील किए जाना है। आलमारी में मोबाइल फोन रखे जाना है, उस पर मोबाइल नंबर लिखना होगा। परीक्षा के दौरान केंद्र पर कोई भी व्यक्ति पास में मोबाइल नहीं रख सकेगें। सुबह 8 बजे से 11.30 तक परीक्षा केंद्र पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।
इनका कहना
मंडल से परीक्षा की गोपनीय सामग्री बैतूल पहुंच गई है। गोपनीय सामग्री का वितरण २५ और २६ फरवरी को उत्कृष्ट स्कूल से किया जाएगा।
सुबोध शर्मा, योजना अधिकारी शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैतूल।
Published on:
16 Feb 2020 04:04 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
