
murder
चोपना. थाना क्षेत्र के कोल्हिया ग्राम में धान की फसल की चौकीदारी कर रहे वृद्ध की हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जादू-टोने के शक में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
ग्राम कोल्हिया का रहने वाला था वृद्ध
थाना प्रभारी हिमलेन्द्र पटेल ने बताया कि ग्रामीणों ने वृद्ध के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। वृद्ध की पहचान कोल्हिया निवासी 7० वर्षीय बाबूलाल पिता भगलू काकोडिया के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हत्यारों ने बाबूलाल की हत्या कर शव को खेत से दूर ले जाकर फेंक दिया गया था। पुलिस ने बताया कि वृद्ध के शव पर मिले चोट के निशान भी मिले जिसे देखकर पुलिस की हत्या आंशका व्यक्त कर रही है।
खेत में बने घर में रहता था
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मृत बाबूलाल के खेत में धान की फसल लगी हुई है। धान की फसल की चौकीदारी करने के लिए अपने खेत में बने घर में ही रहता था। पांच अगस्त की रात में भी धान की फसल की चौकीदारी कर रहा था। उसी दौरान अज्ञात लोगों ने बाबूलाल पर हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद में शव को खेत से दूर ले जाकर फेंक दिया है। शव पर पुलिस को मारपीट के निशान मिलने पर हत्या की आशंका व्यक्त कर रही हे। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की तलाश में जुटी हुई है।
युवती ने लगाई फांसी
ग्राम खाकरा जामठी में मंगलवार शाम में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली थाने की एसआई तरूणा भारद्वाज ने बताया कि 20 वर्षीय निशा पिता जगदीश हुरमाड़े ने शाम में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करने गए थे, जब शाम को लौटे तो दरवाजा बंद था। दरवाजा तोडक़र घर में देखा तो निशा फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने युवती के घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। युवती ने फांसी क्यों इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।
Published on:
09 Aug 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
