
Girls won the final of kabaddi,Girls won the final of kabaddi
बैतूल। स्थानीय स्टेडियम में मंगलवार हुई जिला स्तरीय कबड्डी स्पर्धा के फानइल में चिचोली और बैतूल की टीम पहुंची। बैतूल एकेडमी की बालक और बालिका की टीम पहुंची। इसी प्रकार चिचोली की भी बालक-बालिका की टीम पहुंची। फाइनल मैच बैतूल की बालिकाओं ने जीत लिया। मैच के दौरान दो बार टाइ भी हुआ। दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इधर बालक वर्ग में दोनों टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के बैनर तले लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। जिला संयोजक रवि लोट ने बताया जनजाति गौरव दिवस के मौके पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित नि:शुल्क कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की 36 टीमों ने भाग लिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रामनारायण शुक्ला ने बताया स्पर्धा मेें जिले भर से 36 टीमों ने भाग लिया। इसमें बालिकाओं की दस टीम और बालकों की 26 टीम शामिल रही। टीमों के दो ग्रुप बना दिए गए थे। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों को फाइनल में प्रवेश दिया। नाक आउट पद्धति से मैच हुए। हारने वाली टीम को बाहर कर दिया था। रवि लोट ने बताया प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 5 हजार रूपए, दूसरी उपविजेता 3 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 2 हजार एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार और नपाध्यक्ष आदि ने खिलाडय़ों को सम्मानित किया। कबड्डी स्पर्धा देखने लोगों की भारी भीड़ रही। स्पर्धा के दौरान कई रोमांच मैच हुए।
बिरसा मुंडा जयंती मनाई
बैतूल। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में जयस ने मंगलवार शाम ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय युवा आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया आदिवासी वेशभूषा फैशन शो प्रतियोगिता, बिरसा मुंडा मेधावी छात्र प्रोत्साहन, आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के पूर्व जयस ने सोनाघाटी से बाइक रैली निकाली। रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए सदर, कोठी बाजार से कलेक्टारेट पहुंची। विभिन्न मांगों को लेकर जयस ने ज्ञापन दिया।
Published on:
15 Nov 2022 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
