25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन करते वाहन को ग्रामीणों ने किया आग के हवाले

5 मवेशी सुरक्षित, दो जले

less than 1 minute read
Google source verification

बेतुल

image

Prakash Sahu

Aug 04, 2019

crime

अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन करते वाहन को ग्रामीणों ने किया आग के हवाले

आठनेर। बैतूल के पास ग्राम कोलगांव के बैतूल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास स्थित शनिवार देर रात अवैध मवेशी ले जा रहा क्वालिस वाहन साईड लेते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ग्रामीणों के मवेशी इस गाड़ी में ले जा रहे थे। तभी यह जानकारी ग्रामीणों को मिली। आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया। बैतूल बाजार थाना पुलिस के मुताबिक क्वालिस वाहन में 7 मवेशियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। वाहन में दो मवेशी मृत पाए गए अन्य मवेशियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिन्हें झगडिया स्थित त्रिवेणी गौशाला में सुरक्षित रूप से भिजवा दिया गया है।

मृत मवेशी का किया पोस्टमार्टम
जानकारी के अनुसार मृत दो मवेशियों का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम किया। लाख कोशिश के बावजूद अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन नहीं रुक रहा है। तस्करों के द्वारा नई तरीके से मवेशियों का अवैध परिवहन करने का फार्मूला निकाला है। क्वालिस वाहन का इस्तेमाल करते हुए अवैध रूप से मवेशीयो की तस्करी की जा रही है। जागरूक ग्रामीणों के द्वारा परिवहन व जानवरो की जान बचाई गई। बैतूल थाना प्रधान आरक्षक हरिराम नरवरे द्वारा बताया की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर वाहन से बरामद कर ५ मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर गौशाला भेजा।