
अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन करते वाहन को ग्रामीणों ने किया आग के हवाले
आठनेर। बैतूल के पास ग्राम कोलगांव के बैतूल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास स्थित शनिवार देर रात अवैध मवेशी ले जा रहा क्वालिस वाहन साईड लेते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ग्रामीणों के मवेशी इस गाड़ी में ले जा रहे थे। तभी यह जानकारी ग्रामीणों को मिली। आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया। बैतूल बाजार थाना पुलिस के मुताबिक क्वालिस वाहन में 7 मवेशियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। वाहन में दो मवेशी मृत पाए गए अन्य मवेशियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिन्हें झगडिया स्थित त्रिवेणी गौशाला में सुरक्षित रूप से भिजवा दिया गया है।
मृत मवेशी का किया पोस्टमार्टम
जानकारी के अनुसार मृत दो मवेशियों का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम किया। लाख कोशिश के बावजूद अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन नहीं रुक रहा है। तस्करों के द्वारा नई तरीके से मवेशियों का अवैध परिवहन करने का फार्मूला निकाला है। क्वालिस वाहन का इस्तेमाल करते हुए अवैध रूप से मवेशीयो की तस्करी की जा रही है। जागरूक ग्रामीणों के द्वारा परिवहन व जानवरो की जान बचाई गई। बैतूल थाना प्रधान आरक्षक हरिराम नरवरे द्वारा बताया की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर वाहन से बरामद कर ५ मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर गौशाला भेजा।
Published on:
04 Aug 2019 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
