8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ज्योति आराधना के साथ क्रिसमस का आगमन, घर-घर गूंजा प्रभु यीशु के आगमन का संदेश

बैतूल। क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या पर ईएलसी चर्च में ज्योति आराधना के साथ प्रभु यीशु मसीह के आगमन का संदेश घर-घर पहुंचा। इसके पूर्व कैरोल सिंगिंग समिति द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में जाकर पारंपरिक क्रिसमस गीत गाए जा रहे थे, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना हुआ था। ईएलसी चर्च में रेव्ह सिनियार्ड […]

2 min read
Google source verification
betul photo

बैतूल। क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या पर ईएलसी चर्च में ज्योति आराधना के साथ प्रभु यीशु मसीह के आगमन का संदेश घर-घर पहुंचा। इसके पूर्व कैरोल सिंगिंग समिति द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में जाकर पारंपरिक क्रिसमस गीत गाए जा रहे थे, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना हुआ था। ईएलसी चर्च में रेव्ह सिनियार्ड मुंजी ने ज्योति आराधना कराई। 25 दिसंबर को सुबह 5.30 बजे ख्रीस्त जन्मोत्सव यानि क्रिसमस की आराधना की जाएगी। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी आराधना करने के लिए चर्च में पहुंचे थे।
क्रिसमस पर्व को लेकर विविध धार्मिक आयोजन
क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला आयोजित की जा रही है। कार्यक्रमों की शुरुआत आगमन काल के पहले रविवार से हो चुकी है, जो नए वर्ष तक निरंतर जारी रहेगी। क्रिसमस पर्व की तैयारियों के तहत 20 से 23 दिसंबर तक कोरल सिंगिंग भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें समिति एवं समस्त संगठनों की सहभागिता रही। 24 दिसंबर को सायं 6 बजे ज्योति की आराधना का आयोजन किया गया, जिसमें संडे स्कूल संचालिका, सह संचालिका एवं शिक्षिकाएं विशेष रूप से शामिल हुई। 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मोत्सव क्रिसमस को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रात: 5.30 बजे विशेष आराधना आयोजित होगी, जिसका संचालन विशेष गीतों के साथ किया जाएगा। दोपहर 1 बजे चर्च प्रांगण में क्रिसमस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। क्रिसमस के बाद भी कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा। 26 दिसंबर को ईएलसी स्कूल बैतूल में क्रिसमस खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। 27 दिसंबर की शाम जलसा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवक-युवती संघ, महिला समाज एवं भ्राता समाज की सहभागिता रहेगी। 28 दिसंबर को क्रिसमस उपरांत पहला रविवार प्रार्थना सभा होगी। 31 दिसंबर की शाम प्रभु भोज आराधना के साथ वर्ष का समापन किया जाएगा, वहीं रात्रि 9 बजे वॉच नाइट सर्विस आयोजित होगी, जिसमें बीते वर्ष की विदाई और नए वर्ष के स्वागत की प्रार्थनाएं होंगी।

गौठाना में विशाल-हिन्दू सम्मेलन आज

बैतूल। बैतूल नगर में गुरु गोविंदसिंह बस्ती गौठाना बैतूल में आज 25 दिसम्बर गुरुवार को विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दू सम्मेलन का शुभारंभ सुबह 8.30 बजे अवस्थी मैदान गौठाना से भव्य 108 जल कलशो की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जलकलश यात्रा चयनित मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी। भारत माता के नारों के साथ, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ झांकी निकाली जाएगी। इसके उपरांत 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम, बौद्धिक प्रमुख का मार्गदर्शन होगा। हनुमान चालीसा, सुन्दरकांड, भजन आदि के साथ कार्यक्रम में पंच परिवर्तन की झांकी निकाली जाएगी। आयोजन समिति ने हिन्दू परिवारों को हिन्दू सम्मेलन के कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया गया।