
RTE
बैतूल। शहर के दो बड़े स्कूल एलएफएस और सतपुड़ा वैली ने आरटीई के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश बंद कर दिए जाने के बाद १३ अन्य स्कूल भी शिक्षा विभाग पोर्टल से गायब नजर आ रहे हैं। जिला शिक्षा केंद्र का कहना है कि इन स्कूलों की मान्यता लेट होने की वजह से पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सके हैं। जिसके कारण स्कूलों के नाम नजर नहीं आ रहे हैं। इधर गरीब अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है क्योंकि दो बड़े स्कूल जहां सबसे ज्यादा आवेदन किए जाते थे, वे स्वयं को अल्पसंख्यक शाला घोषित कर आरटीई के दायरे से बाहर हो गए हैं। इसलिए गरीबों अभिभावकों के सामने अच्छे स्कूल में बच्चों की पढ़ाई का सपना धूमिल हो गया।
२९ मई को प्रवेश की आवेदन की अंतिम तिथि
आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि २९ मई निर्धारित की गई है लेकिन जो स्थिति है उसमें ऑनलाइन पोर्टल पर अब भी १३ स्कूलों के नाम नजर नहीं आ रहे हैं। बताया गया कि जिले भर के ३५६ स्कूलों में ४०८७ सीटें आरक्षित की गई है। इनमें से अभी तक १७७४ सीटों के लिए पंजीयन हो सका है। वहीं जिन १३ स्कूलों के पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं होने की बात कहीं जा रही है उनकी मान्यता को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला शिक्षा केंद्र का कहना है कि उक्त स्कूलों ने देरी से मान्यता के लिए आवेदन किया था। जिसके कारण उन स्कूलों के नाम पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सके हैं। जबकि आरटीई के तहत आवेदन करने पर अभिभावकों को तीन स्कूलों की च्वाइस फिलिंग करना पड़ती है लेकिन १३ स्कूलों के दिखाई नहीं देने से च्वाइस फिलिंग में भी दिक्कतें आ रही हैं।
इन स्कूलों के नाम पोर्टल से गायब
पोर्टल से कुल १३ स्कूलों के नाम गायब होने की जानकारी सामने आ रही है। इनमें जागृति कांवेट स्कूल मुलताई, सनराइज पब्लिक स्कूल भीमपुर, एसएमएस पब्लिक स्कूल चांदू, शंकर हायर सेकंडरी स्कूल भैंसदेही, राजीव गांधी विद्या मंदिर चिचोली, एंजिल इंग्लिश हाईस्कूल बैतूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भडूस, कर्मल चिल्ड्रन स्कूल बैतूलबाजार, डिवाइन इंग्लिश स्कूल बैतूलबाजार, न्यू आइडल इंग्लिश स्कूल आमला, सृष्टि विद्यामंदिर हायर सेकंडरी स्कूल बैतूल, आदर्श मिडिल स्कूल हरन्या सहित एक अन्य शामिल है।
इनका कहना
- मान्यता देरी से मिलने के कारण १३ स्कूलों के नाम पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। हमारे द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा मिशन को इस संबंध में पत्र लिखा गया है।
- आईडी बोडख़े, डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र बैतूल।
Published on:
16 May 2019 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
