
Lots of water in vegetable, rice is also completely wet,Lots of water in vegetable, rice is also completely wet
बैतूल। दीनदयाल रसोई में गरीबों के भोजन के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है,जो कि उनकी सेहत बन आ रही है। रसोई में दी जाने वाली सब्जी में पानी की मात्रा अधिक होती है और बे स्वाद होती है। चावल भी गीला दिया जाता है। उसमें कंकड़ रहते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। कभी यहां पर झांककर भी नहीं देखा जाता है। मामले की शिकायत भोजन वाले ही एक व्यक्ति ने की है।
महावीर वार्ड कोठीबाजार निवासी सफीकउद्दीन ने शिकायत में बताया वह अपेल को दीनदयाल रसोई में खाना खाने गया था। वहा के कर्मचारी से खाने की थाली लाने के लिए कहा। काउंटर पर मेरे से 10 रुपए नगद लिए। जिसमें मेरी थाली में चावल, चार रोटी और आलू के साथ सोयाबीन बड़ी की सब्जी दी गई। मेरे द्वारा दाल मांगने पर कहा कि आज का मेन्यू यही है। चावल जो दिया गया वह पूरा गीला और कंकड़ वाला था। आलू और सोयाबीन बड़ी की सब्जी में पूरा पानी था। नमक मिर्च का कोई स्वाद नही था, और छोटी-छोटी चार रोटी दी, उसमें कोई खामी नहीं थी। उक्त भोजन करने के बाद मेरी तबीयत उस दिन रात तक गड़बड़ रही। इस तरह का भोजन गरीब जनता को कराया जा रहा है। मामले की शिकायत जनसुनवाई में करने पर अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। मामले की बारीकी से जांच की जाती हो तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
रसोई में नहीं दिखते भोजन करने वाले
दीनदयाल रसोई में भोजन करने वाले लोगों ने बताया यहां भोजन करने वाले लोगों की संख्या भी अधिक बताई जाती है। फर्जी लोगों के नाम से एंट्री की जाती है। अधिक लोगों का नाम बताकर राशन अधिक लिया जाता है। लगभग तीन सैकड़ा लोगों का भोजन करना बताया जाता है। इस हिसाब से कभी यहां राशन दिखता है और न लोग। पिछले दिनों शहर में चल रही भाजपा की विकास में यात्रा में भी दीनदयाल रसोई से भोजन दिया गया था। इसकी गुणवत्ता ठीक नहीं होने से पार्षदों ने इसका विरोध दर्ज किया था।
Published on:
11 Apr 2023 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
