30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घने जंगल में पेड़ पर लटकी थी प्रेमिका की लाश, ऐसे सामने आया सच

शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने जंगल में बुलाया और गला दबा दिया। आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटकाया...।

2 min read
Google source verification

बेतुल

image

Manish Geete

Jul 04, 2022

lovestory.png

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बोरी सारनी मार्ग के घने जंगल में एक पेड़ पर 20 जून से लटकी युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवती की हत्या करने वाले प्रेमी को गिरतार किया है। युवती प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, और प्रेमी शादी नहीं करना चाहता था। दबाव के कारण ही प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पेड़ पर लटका दिया।

घटना छिपाने शव को पेड़ पर लटका दिया था। प्रेमी अन्य समाज का होने की वजह से प्रेमिका से शादी नहीं करना चाहता था। मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी नम्रता सोंधिया और आमला थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया पुलिस ने जांच के बाद शंका के आधार पर युवती के ही गांव के भानू साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। भानू ने बताया मृतिका से करीब 3 से 4 वर्ष से प्रेम संबंध थे।

शुरुआत में सब ठीक ठाक चलता रहा, किन्तु अभी करीब 3 माह से मृतिका भागकर शादी करने दबाव बना रही थी। जबकि भानू दूसरे समाज का होने से शादी नहीं करना चाहता था। इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा भी होता था। मृतिका के शादी करने के लिए दबाव बनाने से भानु साहू परेशान हो चुका था। मृतिका मान नहीं रही थी। इसलिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर लिया है।

एसडीओपी सोंधिया ने बताया भानु साहू ने प्रेमिका को मारने का षड़यंत्र रचा और 19 जून को जब वह बहन को छोड़ने के लिए पाथाखेड़ा सारनी गया तो वहां से फोन कर मृतिका को दूसरे दिन मिलने बोरी के पास जंगल में आने को कहा। मृतिका, भानु से मिलने कारुमेटा के जंगल में पहुंची। आरोपी उसे झाड़ियों के अंदर नाला के किनारे ले गया और प्रेमिका मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी। किसी को शंका न हो इसलिए स्वयं के गमछे से जामुन के पेड़ में शव फंदे पर लटका दिया।

हत्या के बाद आरोपी घर चला गया। जहां उसे ध्यान आया कि मृतिका का मोबाइल उसकी जेब में रह गया हैं, इसमें वाट्सएप चैट है, तो दूसरे दिन दोबारा घटनास्थल पहुंचा। मृतिका की जेब से मोबाइल निकालकर बोरी पहुंचने से पहले घीसी गांव के पास मोबाइल को पत्थर से कुचलकर नाले में फेंक दिया। आरोपी के पास मृतिका के मोबाइल का टुकड़ा जब्त किया है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया था कि वह जुन्नारदेव कॉलेज की छात्रा थी। 20 जून को घर से जुन्नारदेव कॉलेज जाने का बोलकर स्कूटी लेकर निकली थी। अवंतिका जुन्नारदेव नहीं पहुंची और फोन भी नहीं रही थी। परिजनों ने थाना बोरदेही मे गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम लिखड़ी निवासी अवंतिका उइके का शव 26 जून को सारनी से बोरी मार्ग पर जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने शव के पीएम में पाया कि युवती की हत्या की गई है।

Story Loader