15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटबाल गोल्ड कप का मदन महाराज भोपाल बना सिरमौर

गोल्डकप राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मदन महाराज भोपाल और अहीर क्लब नीमच के बीच रविवार दोपहर स्टेडियम में खेला गया

2 min read
Google source verification
Football

Football Gold Cup

बैतूल। गोल्डकप राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मदन महाराज भोपाल और अहीर क्लब नीमच के बीच रविवार दोपहर स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मदन महाराज के जर्सी नंबर-11 आरिस खान ने गोल मारकर 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों ही टीमें गोल करने को लेकर मशक्कत करते रही,लेकिन सफल नहीं हो सकी। समय समाप्त होने पर गोल्ड कप का विनर मदन महाराज भोपाल को घोषित किया गया। सांसद ज्योति धुर्वे, विधायक हेमंत खंडेलवाल सहित अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। प्रिया आर्ट क्लास की ओर से वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और वरिष्ठ खिलाडिय़ो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन महेश सोनी और शारिक खान ने किया। अतिथि के रुप में गिरीश जुयाल (संगठन संयोजक एमआरएम) वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे आदि उपस्थित रहे।
आरिस रहे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर रितेश मदन महाराज भोपाल, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आरिस खान मदन महाराज भोपाल, बैस्ट मिड फील्डर अभिषेक प्रेमी अहीर क्लब नीमच, बैस्ट डिफैंडर वैैभव सिंह मदन महाराज भोपाल रहे।
तीसरे स्थान पर रही बालाघाट की टीम
इसके पहले तृतीय स्थान के लिए जो मैच खेला गया उसमें स्पोर्ट्स अथार्टी ऑफ इंडिया (साई) और बालाघाट एकेडमी के बीच खेला गया। एक-एक की बराबरी के बाद पेनॉल्टी से शूट हुए फैसले में ५-३ से बालाघाट एकेडमी ने तीसरा स्थान हालिस कर लिया।
जूनियर का खिताब शिवाजी के नाम
जूनियर खिलाडिय़ों की स्पर्धा में विजेता शिवाजी स्पोटर््स एकेडमी रही। वहीं उपविजेता का पुरूस्कार डीएफए जूनियर को दिया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर खिलाडिय़ो में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सोहेल रजा रहे। जबकि बैस्ट मिड फील्डर निमेश डफरे, एनर्जी प्लेयर श्रेयांश आर्य, बैस्ट डिफैंडर गुलशन यादव, बैस्ट गोल कीपर कासिफ खान रहे।स्पर्धा को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। बीते एक सप्ताह से राज्य स्तरीय स्पर्धा बैतूल में चल रही थी।