28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाले के तेज बहाव के बीच सड़क पार करते हुए बहा युवक, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

-गंभीर लापरवाही पड़ी जान पर भारी-नाले के तेज बहाव के बीच सड़क पार कर रहे लोग-बहाव में अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार बहा-युवक के नाले में बहने का लाइव वीडियो आया सामने-युवक की तलाश जारी

2 min read
Google source verification
News

नाले के तेज बहाव के बीच सड़क पार करते हुए बहा युवक, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

बैतूल. मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर चल रहा है। इसी के चलते सूबे के नदी नाले उफान पर हैं। मार्गों पर जलभराव कई हादसों का कारण भी बन चुके हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जान बूझकर अपनी जान जोखिम में डालने से बी गुरेज नहीं कर रहे हैं। नतीजतन हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। लापरवाही का ऐसा ही एक नजारा बैतूल जिले में भी सामने आया। यहां सड़क के ऊपर से बह रहे तेज पानी के बीच लोग जान की परवाह किये बिना निकलने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच नाला पार करते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। युवकी तलाश जारी है। खास बात ये है कि, युवक के बहने का एक वीडियो भी सामने आया है।


जिस समय नाले के तेज उफान के बीच से बाइक ले जा रहा युवक पानी में बहा तब उसके पीछे अन्य बाइक सवार भी मौजूद थे, जो इस घटना को देखकर पानी के बीच ही फंस गए। हालांकि, बहाव के एक छोर पर मौजूद लोगों ने उन्हें वापस निकाल लिया। वहीं, दूसरी बाढ़ में बहे युवक का खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा है। स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, वहीं रेस्क्यू दल को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ यादें बाकी : स्कूल ड्रेस, खिलौने दिला रहे शिवांश की याद, 16 घंटे बाद 1 किमी दूर नाले में मिला था शव


बैतूल का रहने वाला युवक बाढ़ में बहा

जानकारी के मुताबिक, खंडवा से दर्शन कर हेमंत राठौर और टोनी राठौर वापस बैतूल लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों युवक खंडवा-बैतूल के बीच बाढ़ग्रस्त रपटे को बाइक लेकर पैदल ही पार कर रहे थे। तभी नदी के दूसरे छोर पर पहुंचने के कुछ कदम पहले टोनी राठौर पैर फिसलने की वजह से नाले में बह गया। घटना रोशनी गांव के बारा जोशी नाले की बताई जा रही है।


जांच में जुटी पुलिस

तेज पानी के बहाव में बहा टोनी राठौर बैतूल के टिकारी इलाके का रहने वाला है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस का रेस्क्यू दल भी उसकी तलाश में जुट गया है। वहीं दूसरी बाइक लेकर जा रहे दो अन्य लोग भी रपटे के बीच में फंस गए थे, लेकिन उन्हें पीछे खड़े लोगों ने निकाल लिया। बाढ़ में बहने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।