25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुआं-सट्टा बंद कराने एसपी से मिले विधायक और भाजपा नेता खुलेआम चल रहा जुआं

शहर में चल रहे जुआं सट्टा की खबर पत्रिका में २६ जून को प्रकाशित होने के बाद विधायक और भाजपा नेता ने बुधवार एसपी से चर्चा कर रोक लगाने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
MLA and BJP leader

MLA and BJP leader

-जुआं-सट्टा बंद कराने एसपी से मिले विधायक और भाजपा नेता
खुलेआम चल रहा जुआं।
परिवार परामर्श केन्द्र भी सुचारु रखने की मांग।
फोटो। २४ कैप्शन बैतूल। विधायक और भाजपा नेता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से चर्चा की।
बैतूल। शहर में चल रहे जुआं सट्टा की खबर पत्रिका में २६ जून को प्रकाशित होने के बाद विधायक और भाजपा नेता ने बुधवार एसपी से चर्चा कर रोक लगाने की मांग की। साथ ही महिला अपराध को लेकर भी चिंता जताई। एसपी कार्यालय परिसर में ही संचालित परिवार परामर्श केन्द्र को सुचारु रखने की मांग की है। परिवार परामर्श केन्द्र के भवन में अब एसडीओपी कार्यालय शुरू करने की तैयारी है।
जिले में बढते अपराधों एवं जुआं, सट्टे के कारोबार को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश कोषााध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, आमला के विधायक डा.योगेश पंडाग्रे ने पुलिस अधीक्षक के कार्तिकेयन से मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने जिले में बढ रहे अपराधों पर चिंता जताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की। विशेषकर महिला अपराध में बढ़ोतरी चिंताजनक बताया। नाबालिग बच्चियों को बहला-फूसलाकर भगाने की घटनांए भी बढ़ रही है जिस पर रोक लगाना जरूरी है। भाजपा नेताओ ने जिले में जुआ सटटे के खुलेआम चल रहे कारोबार को भी रोकने की मांग की। हेमंत खंडेलवाल ने सालबर्डी में और डा.योगेष पंडाग्रे ने पाथाखेड़ा में चल रहे जुएं का जिक्र किया। पूर्व सांसद खंडेलवाल ने जिला मुख्यालय पर कोठीबाजार में अवैध गतिविधियो और आपराधिक घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग एसपी से की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने परिवार परामर्श केन्द्र को सुचारू रूप से चलाने पर भी चर्चा की। एसपी के कार्तिकेयन ने भाजपा नेताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।