14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्काडा सिस्टम से ऑनलाइन हो रही वॉटर सप्लाई की मॉनिटरिंग

टंकियों में वॉटर सप्लाई की मॉनिटरिंग का जिम्मा अभी तक नगरपालिका के कर्मचारियों के हाथों में हुआ करता था। टंकी के भरे जाने से लेकर खाली होने तक की निगरानी रखना पड़ती थी लेकिन अब टंकियों में होने वाले पानी की सप्लाई की स्काडा सिस्टम के जरिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है।

2 min read
Google source verification
water supply

water supply

बैतूल। टंकियों में वॉटर सप्लाई की मॉनिटरिंग का जिम्मा अभी तक नगरपालिका के कर्मचारियों के हाथों में हुआ करता था। टंकी के भरे जाने से लेकर खाली होने तक की निगरानी रखना पड़ती थी लेकिन अब टंकियों में होने वाले पानी की सप्लाई की स्काडा सिस्टम के जरिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। अमृत योजनांतर्गत बनाई गई पांच लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकियों, पाइप लाइन, इंटकवैल, फिल्टर प्लांट सहित १३ जगहों पर इलेक्ट्रानिक्स सेंसर लगाए गए हैं जिससे कम्प्यूटर स्क्रीन पर ही टंकियों को भरे जाने की मॉनिटरिंग संभव हो सकी है। इसके अलावा खेड़ी ताप्ती पंप हाउस की मॉनिटरिंग भी सीधे कम्प्यूटर के जरिए की जा रही है। वर्तमान में खेड़ी पंप हाउस पर दो मोटरें चलाई जा रही है जबकि एक मोटर को स्टैंड बॉय पर रखा गया है।
मॉनिटरिंग के लिए १३ जगहों पर लगाई गइ सिम
ईपीसीएल कंपनी के मुताबिक खेड़ी पंप हाउस से प्रतिदिन एक करोड़ लीटर के आसपास पानी की सप्लाई बैतूल में की जा रही है। दोनों मोटरें चौबीस घंटे पानी सप्लाई कर रही है। सप्लाई व्यवस्था पर निगरानी के लिए स्काडा सिस्टम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। १३ जगहों पर सिम लगाई गई है जिसके जरिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो रही है। मॉनिटरिंग के दौरान स्क्रीन पर तीन मोटरें दिखाई देती है। जिन मोटरों का रंग हरा बताया जाता है वह चालू हैं जबकि लाल रंग वाली मोटर को स्टैंड बाय पर रखा गया हैं ताकि जरूर पडऩे पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। इसके अलावा खेड़ी पंप हाउस से होने वाली पानी की सप्लाई और टंकियों तक पानी सप्लाई की भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। वॉटर सप्लाई की प्रक्रिया को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह सेंसर लगाए गए हैं जो स्क्रीन पर दर्शाते हैं कि कितना पानी अभी तक सप्लाई किया जा चुका हैं।
इनका कहना
- शहर में वॉटर सप्लाई ईपीसीएल कंपनी द्वारा की जा रही है। खेड़ी पंप हाउस से पानी की सप्लाई और टंकियों को भरे जाने की प्रक्रिया का स्काडा सिस्टम से मॉनिटरिंग की जा रही है। १३ जगहों पर सिम और सेंसर लगाए गए हैं जिससे ऑनलाइन मॉनिटरिंग संभव हो सकी है।
- नगेंद्र वागद्रे, सब इंजीनियर नगपालिका बैतूल।