18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IT Company के डायरेक्टर से भी आनलाइन धोखाधड़ी, महज 4 घंटे में 400 ट्रांजेक्शन

जानकारी मिलने के बाद भी कुछ नहीं कर सके डायरेक्टर  

2 min read
Google source verification
online fraud

online fraud

बैतूल. एक आइटी कंपनी के डायरेक्टर भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए। महज 4 चार घंटे में उनके खाते से 400 ट्रांजेक्शन कर लिए गए। बैंगलुरु निवासी कंपनी डायरेक्टर बैतूल अपने मामा के घर आए हुए हैं। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत बैतूल पुलिस से की है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

बैंगलुरू के जयनगर निवासी अमित भार्गव आइटी कंपनी एल एंड टी माइंड ट्री में डायरेक्टर हैं। वे अपने बैतूल निवासी मामा के घर आए हुए हैं। गुरुवार सुबह 5 बजे उनकी नींद मोबाइल पर एक के बाद एक आ रहे मैसेज की वजह से खुल गई। उन्होंने मोबाइल देखा तो पता चला कि उनके अकाउंट से किसी ने पिज्जा खाने के लिए 0.87 यूरो का भुगतान किया है। इसके बाद भी लगातार पैसे निकलते रहे।

Mahakal Prasad महाकाल का चमत्कारिक प्रसाद- अब और बेहतर बनेंगे लड्डू

गुरुवार सुबह 5 बजे से 9 बजे तक खाते से एक-एक कर 400 से ज्यादा ट्रांजेक्शन हो गए। इससे उनके खाते में जमा 428 यूरो यानी करीब 37 हजार रु ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए निकल गए। इस बीच अमित बैंक से संपर्क करते रहे ताकि खाता ब्लॉक हो, लेकिन नहीं सका। उन्होंने बताया कि कंपनी के कार्य से अक्सर विदेश यात्रा जाते हैं। इसके लिए कंपनी ने उन्हें विदेशी मुद्रा इस्तेमाल के लिए फॉरेक्स कार्ड उपलब्ध कराया है।

इसे आइसीआइसीआइ बैंक ने जारी किया। बैंक की पड़ताल में सामने आया कि अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रुपए निकाल लिए। रुपए ऑनलाइन गेम के लिए निकाली गई है। बैंक और साइबर सेल की गई पड़ताल में ट्रांजेक्शन की गई सिटी, स्टेट और देश के नाम के स्थान पर जीरो-जीरो प्रदर्शित हो रहा है। इस यूआरएल के न मिलने से फिलहाल साइबर सेल भी पशोपेश में है।

विशालकाय शिव पिंड के साथ सबसे बड़ी मूर्ति, जानिए इसमें और क्या है खास

पिछले वर्ष गए विदेश : अमित पिछले साल फरवरी में यूरोप गए। इसके लिए कंपनी ने उन्हें फॉरेक्स कार्ड उपलब्ध कराया। अंतिम बार उन्होंने एम्सडर्म की यात्रा की थी। जब वे लौटे तो भारत में लॉकडाउन लग चुका था। ऐसे में उन्होंने बची करंसी, कार्ड बैग संभलकर लाकर में रख दिया था। कार्ड के बैग में रखे होने के बावजूद वे ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो गए।