16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात परिक्रमा लगाने से लकवा का मरीज हो जाता ठीक

संकट मोचन लकवा हनुमान मंदिर में होते हैं चमत्कार

2 min read
Google source verification
सात परिक्रमा लगाने से लकवा का मरीज हो जाता ठीक

सात परिक्रमा लगाने से लकवा का मरीज हो जाता ठीक

चिचोली. भारत में पूजा-पाठ में लोगों का अटूट विश्वास हैं और उसी का नतीजा है कि कई ऐसे चमत्कारी मंदिर मौजूद हैं जहां पर ऐसे रोगों का इलाज देखते ही देखते हो जाता है, जिनका तोड़ आज तक डॉक्टर्स भी नहीं ढूढ़ पाए हैं। आज हम आपको ऐसे ही मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर मंदिर की परिक्रमा करते ही लकवा बीमारी से पीडि़त मरीज ठीक होता है। लोगों को मानना है कि लकवा से पीडि़त व्यक्ति के जाने से काफी राहत मिलती है।

हनुमान जी की कृपा होती है
यहां सालों पुरानी कई बीमारियों का इलाज होता है वो भी किसी हकीम या डॉक्टर के बिना। यह सब हनुमान जी कृपा से होता है। बता दें कि इस मंदिर यहां लकवा पीडि़त मरीज से मंदिर की 7 बार परिक्रमा लगवाई जाती है। इसके बाद पीडि़त की बीमारी ठीक होती चली जाती है। संकट मोचन लकवा हनुमान का चमत्कारी मंदिर मंदिर के नाम से प्रख्यात है।

मंडाई बुजुर्ग में हैं मंदिर
मप्र के बैतूल जिले लगभग 40 किमी और चिचोली मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर मंडाई बुजुर्ग गांव में संकट मोचन लकवा हनुमान का प्रसिद्ध मंदिर हैं। इस मंदिर का चमत्कार जान कर आप आश्चर्य चकित हो जाएंगे। यहां अस्पताल से ज्यादा भीड़ लकवा रोग से पीडि़त लोगों की लगती है। बताया जाता है कि कई मरीज तो यहां स्ट्रेचर पर आते हैं, लेकिन हनुमान जी की दिव्य शक्ति से ठीक हो जाते हंै।

लकवा का मरीज हो जाता है ठीक
मंदिर के पुजारी के रामप्रसाद यादव और पुजारी राहुल बताते हैं लकवा से ग्रसित ज्यादातर मरीज मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की परिक्रमा लगाने के बाद स्वयं उठ खड़े हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि पुरातन काल में यह मूर्ती खुले चबुतरे में स्थापित थी लेकिन अब यहाँ भव्य मंदिर का निमार्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर में पांच पीढीयों से लकवा संकट हनुमान मंदिर सेवा दी जा रही है। 200 वर्ष अपने पूर्वजों मुन्नी लाल को जो आपने लिखा था जिसमें हनुमान जी ने अपने बताएं दंगल में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। उसे गांव में लाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्थापित करने से असाध्य बीमारियों का छुटकारा मिलेगा।