20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

52 ताश के पत्तों और नोटों के साथ खेल रहा था पुलिसवाला, वीडियो वायरल

एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 52 ताश के पत्तों और नोटों के साथ बैठकर जुआं खेलता नजर आ रहा है,

less than 1 minute read
Google source verification
52 ताश के पत्तों और नोटों के साथ खेल रहा था पुलिसवाला, वीडियो वायरल

52 ताश के पत्तों और नोटों के साथ खेल रहा था पुलिसवाला, वीडियो वायरल

बैतूल. एक पुलिसवाले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 52 ताश के पत्तों और नोटों के साथ बैठकर जुआं खेलता नजर आ रहा है, ये वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एक्शन लिया और पुलिसवाले पर सख्त कार्रवाई कर दी है, आईये जानते हैं कौन है ये पुलिसवाला।

एक पुलिसकर्मी का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल होने पर एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो की शहर भर में चर्चा है। कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय रघुवंशी को एसपी सिमाला प्रसाद ने निलंबित कर दिया है। विजय रघुवंशी का यूनिफॉर्म में जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें वायरलेस की आवाज भी स्पष्ट सुनाई दे रही है।
वीडियो में प्रधान आरक्षक रघुवंशी ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। वीडियो में ही अन्य कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं जो कि जुआ खेल रहे हैं। लगभग आधा दर्जन लोग जुआ खेलते दिखाई दे रहे हैं। जुआ किसी पुराने जगह पर खेला जा रहा है। चर्चा के मुताबिक वीडियो सोनाघाटी क्षेत्र का होने की बात सामने आई है।

एसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद प्रधान आरक्षक रघुवंशी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के पैसा वसूली के मामले में एसपी लगातार कार्रवाई कर रही है। सटोरिए से पैसा लेने पर तीन पुलिसकर्मियों को दो दिन पहले ही निलंबित किया है। यातायात पुलिस के एक वीडियो में भी तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है।