31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramadan 2025 : हिफाज़त भी है, सिफारिश भी है ‘रोजा’, जानें रोजे का असली संदेश

Ramadan 2025 : रोज़े का सलीका है सब्र, संयम और सदाचार। रोज़े का तरीका है तौहीद, ईमानदारी और मधुर व्यवहार। इस सलीके और तरीके से जब रोज़ा रखा जाता है तो रोज़ा खुद रोज़ेदार की हिफाज़त करता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ramadan 2025

अज़हर हाशमी

Ramadan 2025 : जैसे छाता बारिश से हिफाज़त करता है, साफा/ पगड़ी/ हैट/ रूमाल/ स्कार्फ तेज धूप से बचाता है, स्वेटर/ शॉल / कंबल/ कोट सिहारने वाली सर्दी से रक्षा करता है, हेलमेट एक्सीडेंट से सिर की हिफाज़त करता है, मास्क खतरनाक बीमारी (कोरोना वायरस ) के इन्फेक्शन से बचाता है, ठीक वैसे ही रोज़ा (उपवास) रोज़ेदार (उपवासकर्ता) की हिफाज़त करता है। शर्त ये है कि, रोज़ा सलीके और तरीके से रखा जाए।

रोज़े का सलीका है सब्र, संयम और सदाचार। रोज़े का तरीका है तौहीद, ईमानदारी और मधुर व्यवहार। इस सलीके और तरीके से जब रोज़ा रखा जाता है तो रोज़ा खुद रोज़ेदार की हिफाज़त करता है। रोज़े की हिफाज़त करो, रोज़ा तुम्हारी हिफाज़त करेगा। इसका मतलब ये हुआ कि रोज़ा रखने के दौरान बुराइयों से बचें तो रोज़ा ऐसी रूहानी ताकत (आध्यात्मिक शक्ति) बन जाएगा कि, वो खुद-ब-खुद रोज़ेदार को बुराइयों से बचाकर हिफाज़त करेगा।

यह भी पढ़ें- HDFC बैंक में बड़ा घोटाला, कर्मचारियों ने IPL में लगा दी खाताधारकों की जमापूंजी

रोज़ा 'बुलेटप्रूफ' की तरह

खुलासा यह है कि, हफीज़ (रक्षित), हाफिज़ (रक्षक) हो जाएगा। मतलब ये हुआ कि, रोज़े की इज्जत करो, रोज़ा तुम्हारी इज्जत करेगा। सलीके और तरीके से रखा गया रोज़ा तुम्हारी इज्जत करेगा। सलीके और तरीके से रखा गया रोज़ा 'बुलेटप्रूफ' की तरह है, जो बुराइयों के 'बुलेट' से हिफाज़त करता है।

रोज़ा बुराई से बचने की 'ट्रेनिंग' है

रोज़ा अल्लाह से रोज़ेदार की मगफिरत (मोक्ष) के लिए सिफारिश भी करता है। यहां ये बात समझना जरूरी है कि, सिर्फ रोज़े के दौरान ही नहीं, बल्कि हर दिन हर पल बुराई से बचना चाहिए। रोज़ा बुराई से बचने की 'ट्रेनिंग' है, जिस पर जिंदगी भर अमल करना चाहिए। पवित्र कुरआन में जिक्र है, 'ईमान पर रहो और नेक अमल करो।'

Story Loader