
center point
बैतूल। अखंड भारत का केंद्र बिंदु कहे जाने वाले बरसाली में मौजूद सेंटर पाइंट के पत्थरनुमा शिलालेख को उखाड़कर अन्यंत्र जगह एक किमी दूर स्थापित किए जाने का मामला सामने आया है। सेंटर पाइंट के शिलालेख से की गई छेड़छाड़ को लेकर अंश सेवा समिति ने कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। समिति का कहना है कि सेंटर पाइंट ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल है जिसे मिटाने की कोशिश की जा रही है लेकिन समिति ऐसा होने नहीं देगी।
समिति ने दर्ज कराई शिकायत
अंश सेवा समिति अध्यक्ष सावी मालवी ने बताया कि अखंड भारत के केंद्र बिंदु ग्राम बरसाली में प्रतिवर्षानुसार अंश सेवा समिति, भारतीय सुभाष सेना, राष्ट्रीय सैनिक संस्था, जय हिंद गौसंरक्षण एवं भारत माता शक्ति केंद्र संस्थाओं द्वारा देशहित एवं मानवता के हित में कार्यक्रमों का अयोजन किया जाता है। इस साल २३ जनवरी को नेताजी के जयंती पर जब समितियां ध्वाजरोहण करने के लिए सेंटर पाइंट पर पहुंची तो वहां शिलालेख मौजूद नहीं था। सेंटर पाइंट से करीब एक किमी दूर दूसरी जगह शिलालेख लगा हुआ मिला।
शिलालेख जगह से गायब
आमला से दस किमी दूर ग्राम बरसाली में जंगल के बीच लगा पत्थरनुमा शिलालेख भौगोलिक सेंटर पाइंट चिन्हित करता है। इस पत्थर का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह अखंड भारत का केंद्र बिंदु है। सालों से इस जगह पर आयोजन होते जा रहे हैं लेकिन अचानक ही इस सेंटर पाइंट को उखाड़कर अन्यंत्र जगह लगा दिया गया है। भारतीय सुभाष सेना के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता पवन मालवी ने बताया कि सेंटर पाइंट का पत्थर एक किमी दूर अन्यंत्र जगह पर लगा हुआ मिला है। उन्होंने कहा कि इस तरह महत्वपूर्ण पाइंट को अपने फायदे के लिए एक स्थान से निकालकर दूसरे स्थान पर लगा देना शासकीय रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने जैसा है। ऐसा करने वालों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई होना चाहिए।
Published on:
03 Feb 2018 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
