
Mlb school exam center,Mlb school exam center,Mlb school exam center,Mlb school exam center,Mlb school exam center,Mlb school exam center
बैतूल। एमएलबी स्कूल परीक्षा केेंद्र पर शनिवार को कक्षा १० वीं के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में एक छात्र द्वारा इलेक्ट्रानिक डिवाइस की सहायता से ऑनलाइन नकल करते हुए पकड़ा गया है। छात्र ने नकल करने के लिए ऐसा साधन को चुना जिस पर किसी को शक ना हो। छात्र ने पहले रबड़ को पीछे से चीरा लगाकर बीच में इलेक्ट्रानिक डिवाइस फसा रखी थी। छात्र द्वारा बाकायदा कान में मोती से छोटा ब्लूटूथ कान में फसा कर रखा था, जिसकी सहायता से ऑनलाइन नकल करते हुए परीक्षा हाल में तैनात पर्यवेक्षक अशोक लोखंडे द्वारा पकड़ा गया। बताया जा रहा है छात्र परीक्षा के दौरान बार-बार मुंह के पास में रबड़ रखकर बोल रहा था, जिसके चलते लोखंडे द्वारा बोलने से मना किया, जिसके बाद भी छात्र द्वारा बार-बार रबड़ को मुंह के पास ला रहा था, ऐसे में लोखंडे को छात्र पर शक हुआ, जिसके चलते छात्र की लताशी ली गई। तलाशी के दौरान रबड़ में इलेक्ट्रानिक डिवाइस होने का संदेह हुआ, जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत ही परीक्षा केंद्राध्यक्ष नरेन्द्र घोरमाडे को दी गई। परीक्षा केंन्द्राध्यक्ष द्वारा केंद्र पर ही छात्र की तलाशी ली गई, इस दौरान छात्र के कान मोती से भी छोटे आकार का ब्लूटूथ मिला है। जिसके चलते केंद्राध्यक्ष द्वारा तुरंत ही छात्र पर नकल प्रकरण बना दूसरी काफी देकर छात्र को परीक्षा में बैठाया गया।
परीक्षा केंद्र के बाहर से करा रहा था नकल
बताया जा रहा है कि रबड़ की सहायता से छात्र ऑनलाइन नकल कर रहा था। रबड़ में छात्र द्वारा बोलने वाला माइक्रो फोन लगा रखा था। जिसकी सहायता से केंद्र के बाहर प्रश्र बता रहा था। वहा से छात्र को ब्लूटूथ की सहायता से छात्र के कान तक सीधे उत्तर मिल रहे थे। छात्र को परीक्षा केंद्र से बाहर से ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर बता रहा था।
२० मिनट में ही पकड़ा गया
कक्षा १०वीं का समाजिक विज्ञान का पेपर ९ बजे आरंभ हो गया था। छात्र ने परीक्षा आरंभ होने के बाद करीब आठ पेज लिख लिए थे। बार-बार छात्र रबड़ को मुंह के पास ला रहा था तो पर्यवेक्षक को शक होते ही छात्र को ९.२० को पकड़ कर नकल प्रकरण बना दिया। बताया जा रहा है कि छात्र पर नकल प्रकरण बनने के बाद में जब दूसरी उत्तर पुस्तिका दी गई , तो छात्र ने उत्तर पुस्तिका के भरने के बाद में तीन सप्लीमेंटी काफी भर दी। केंद्र पर ऑनलाइन नकल प्रकरण बनने के बाद में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पर्यवेक्षक और केंद्राध्यक्ष दोनों को जवाब मांगा गया है, जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पांच नकल प्रकरण बने
बैतूल। कक्षा १० वीं की बोर्ड परीक्षा में शनिवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में पांच नकलचियों को नकल करते पकड़ा गया है। जिसमें एक नकल प्रकरण एमएलबी स्कूल बैतूल और चार नकल प्रकरण उमावि चिचोली में परीक्षा केंद्राध्यक्ष द्वारा बनाए गए। हाईस्कूल की परीक्षा १३० केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में २६ हजार ६७३ शामिल होना था, जिसमें २५ हजार ७४३ शामिल हुए। ९३० परीक्षार्थी में अनुपस्थित रहे। सोमवार ९ मार्च को हायर सेकेंडरी की परीक्षा १३ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
इनका कहना
परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन नकल करते हुए एक छात्र को पकड़ा है। छात्र का नकल प्रकरण बनाया गया है। छात्र द्वारा परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रानिक डिवाइस की सहायता से नकल की जा रही थी।
एलएल सुनारिया, जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल।
Published on:
08 Mar 2020 03:04 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
