21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताश के पत्ते पर दांव लगाते नजर आया प्रधान आरक्षक

यूनिफॉर्म में जुआ खेलते नजर आ रहे प्रधान आरक्षक को किया निलंबितवीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification
ताश के पत्ते पर दांव लगाते नजर आया प्रधान आरक्षक

ताश के पत्ते पर दांव लगाते नजर आया प्रधान आरक्षक

बैतूल. कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय रघुवंशी को एसपी सिमाला प्रसाद ने निलंबित कर दिया गया है। विजय रघुवंशी का यूनिफॉर्म में जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें वायरलेस की आवाज भी स्पष्ट सुनाई दे रही है। वीडियो में प्रधान आरक्षक रघुवंशी ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। वीडियो में ही अन्य कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं जो कि जुआ खेल रहे हैं। लगभग आधा दर्जन लोग जुआ खेलते दिखाई दे रहे हैं। जुआ किसी पुराने जगह पर खेला जा रहा है। चर्चा के मुताबिक वीडियो सोनाघाटी क्षेत्र का होने के बात कहीं जा रही है। एसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद प्रधान आरक्षक रघुवंशी को निलंबित कर दिया गया है।

कई स्थानों पर चल रहा जुआ
जानकारी के अनुसार शहर में कई स्थानों पर जुआ खिलाया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े स्तर पर भी जुआ खिलाया जाता है। बताया जाता है जुआ खेने के लिए जिले के अलावा आसपास के जिले के लोग जुआ खेलने आते हैं। ज्ञात हो कि विगत दिनों पुलिस ने मुलताई ब्लाक के गावों में छापामार कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया गया था। बताया जाता है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ दिन तक जुआ बंद रहा है, लेकिन अब फिर से क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ खिलाया जा रहा है।

पुलिस ने नहीं करती कार्रवाई
बताया जाता है कि शहर जुआ और सट्टा का कारोबार जोरो पर चल रहा है। जिसकी जानकारी पुलिस को भी होती है, लेकिन फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। जिससे यह बड़ा सवाल उठाता है कि पुलिस की मिलीभगत से ही शहर में जुआ और सट्टे के कारोबार चल रहा है। वहीं जुआ और सट्टा के कारोबार से जुड़े लोगों में भी पुलिस कार्रवाई का कोई खौफ नहीं होता है। जिसके कारण वह बेखौफ होकर शहर में जुआ और सट्टे का कारोबार कर रहे हैं।