भदोही. जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रयास से मोरवा नदी पुर्नजीवन अभियान का अब असर दिखाई पड़ने लगा है। लगातार दस दिनों से हो रही मोरवा नदी की खोदाई के बाद हुई पहली बारिश से जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। पूरी तरह से सूख चुकी मोरवा को नया जीवन प्रदान करने के लिए तलहटी की खोदाई कर अवरोधों को समाप्त करने की कोशिश से पूरे मोरवा में पानी देखने को मिल रहा है और इससे सबसे अधिक ख़ुशी किसानो में देखी जा रही है। वर्तमान में धान की खेती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और इसमें मोरवा से काफी लाभ होगा।