21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिखने लगा अभियान का असर, मोरवा नदी की स्थिति में तेजी से आ रहा सुधार

पहली बारिश के बाद जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी, पूरी तरह से सूख चुकी मोरवा को नया जीवन प्रदान करने के लिए तलहटी की खोदाई कर ...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Jun 24, 2016

 campaign for river

campaign for river

भदोही. जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रयास से मोरवा नदी पुर्नजीवन अभियान का अब असर दिखाई पड़ने लगा है। लगातार दस दिनों से हो रही मोरवा नदी की खोदाई के बाद हुई पहली बारिश से जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। पूरी तरह से सूख चुकी मोरवा को नया जीवन प्रदान करने के लिए तलहटी की खोदाई कर अवरोधों को समाप्त करने की कोशिश से पूरे मोरवा में पानी देखने को मिल रहा है और इससे सबसे अधिक ख़ुशी किसानो में देखी जा रही है। वर्तमान में धान की खेती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और इसमें मोरवा से काफी लाभ होगा।

वहीं मोरवा पुर्नजीवन अभियान को लेकर भदोही लोकसभा से सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त का कहना कहना है कि यह योजना केन्द्र सरकार के बजट द्वारा कराया जा रहा है और जल संरक्षण और प्रकृति का सरोकार म‍हत्वपूर्ण कार्य है। भदोही में तीसरी बार सांसद बनने के बाद इस बार जल संरक्षण के उद्वेश्य से 34 तालाबों को जिर्णोद्वार कराया गया है साथ ही पिछले वर्ष भी मोरवा की स्थिति में बदलाव के लिए प्रयोग के तौर पर तलहटी की खोदाई करायी गयी थी जिसका परिणाम अच्छा देखने को मिला था।

इस बार भी पुरे मोरवा का जलस्तर बढ़ाने के लिए मनरेगा के तहत कार्य हो रहा है। उन्होने कहा कि इसके लिए उनके द्वारा हमेंशा से आहवान किया जाता रहा जिस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने एक जुट होकर इसमें सहयोग दिया है। उन्होने कहा कि मोरवा का जलस्तर बढ़ने से खेतों की समुचित तौर पर सिंचाई हो सकेगी और इसका लाभ किसानों के साथ पुरे जनपद को मिलेगा।

ये भी पढ़ें

image