भदोही

IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप से सिर्फ एक कदम दूर, तोड़ेंगे 15 साल पुराना रिकॉर्ड?

IPL 2023: आईपीएल के इस सीजन में यशस्वी जायसवाल ने 12 मैचों में 52.27 की औसत और 167.15 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं। इसी के साथ यशस्वी ऑरेंज कैप के बहुत करीब पहुंच गए हैं।

2 min read
May 12, 2023
यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswa : आईपीएल 2023 में 21 साल के यशस्वी जायसवाल बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप हासिल करने से अब सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 12 मैचों में 52.27 की औसत और 167.15 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 75 चौके और 26 छक्के निकले हैं।

11 मई यानी गुरुवार को यशस्वी जायसवाल ने अपनी विस्फोटक पारी से कई दिग्गजों को प्रभावित किया। केकेआर के खिलाफ 21 साल के यशस्वी ने सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक था।

फाफ के पास है ऑरेंज कैप
राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर मैच के बाद ऑरेंज कैप में बदलाव हुआ है, लेकिन ऑरेंज कैप अभी भी फाफ डुप्लेसी के सिर पर सजी हुई है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 11 मैचों में कुल 576 रन बना चुके हैं।

वहीं, केकेआर के खिलाफ 98 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने 12 मैचों में 575 रन बना लिए हैं। ऐसे में फाफ डुप्लेसी से वह महज एक कदम दूर हैं। शुभमन गिल ने 11 मैचों में 469 रन बनाए है। इसके साथ ही शुभमन अभी तीसरे नंबर पर काबिज हैं। डेवोन कॉनवे 12 मैच में 468 रन जड़कर चौथे और विराट कोहली 420 रन के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

यशस्वी जायसवाल जीत सकते हैं ऑरेंज कैप
भले ही आरसीबी के कप्तान फाफ के पास अभी ऑरेंज कैप है, लेकिन वह यशस्वी से सिर्फ एक रन ही आगे हैं। हालांकि, अगर बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंचती है तो फाफ को अब सिर्फ तीन मैच ही खेलने हैं। वहीं, यशस्वी की राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है। ऐसे में उन्हें फाफ से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा। इस वजह से यशस्वी इस सीजन ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं।

इस सीजन शतक लगा चुके हैं यशस्वी जायसवाल
आईपीएल 2023 में अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए हैं. इसमें यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी ने 124 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वहीं, केकेआर के खिलाफ यशस्वी ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली। इस सीज़न यशस्वी के अलावा वेंकटेश अय्यर और हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा है।

यशस्वी तोड़ेंगे 15 साल पुराना रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल के पास आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला अनकैप्ड खिलाड़ी बनने का मौका है। फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श के नाम है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के पहले संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से खेलते हुए 616 रन बनाए थे। यशस्वी अभी 575 रन बना चुके हैं और 42 रन और बनाते ही वो मार्श के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

Updated on:
12 May 2023 09:59 pm
Published on:
12 May 2023 09:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर