Yashasvi Jaiswal : भदोही जनपद के रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के मौजूदा फार्मेट में अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए हैं। गरीबी में पले-बढे यशस्वी की परिजन उसकी इस सफलता से अब खुश हैं।
Yashasvi Jaiswal : भदोही के सुरियांवां के रहने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस बार आईपीएल में जमकर बरस रहा है। बीती रात कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में यूपी के इस लड़के ने क्रिकेट प्रेमियों का स्वर्ग कहे जाने वाले इस स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलर्स की जमकर धुनाई की। एक बारगी दूसरे छोर पर खड़े कप्तान भी संजू सैमसन भी उनके खेलने के तरीके से आश्चर्यचकित नजर आए। यशस्वी ने 47 गेंद में 98 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी।
बेखौफ होकर की बल्लेबाजी
यशस्वी ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर बीती रात यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए आए तो टीम को 120 गेंदों में 150 रनों की आवश्यकता थी। यशस्वी के सामने विश्व स्तरीय बॉलिंग अटैक था जिसकी अगुवाई वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण कर रहे थे। पहला ओवर लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा लेकर आए तो यशस्वी ने अपना इरादा पहली ही गेंद से दिखा दिया और नितीश राणा के पहले ही ओवर में 26 रन कूट डाले। इसके बाद यशस्वी रुके नहीं और और हर बॉलर की जमकर खबर ली। सबसे किफायती बल्लेबाजी सुनील नारायण ने की और 3 ओवर में 22 रन खर्च किए।
ईडन गार्डेन में दिखा यशस्वी का यश
ईडन गार्डेन के मैदान में टॉस जीतकर संजू सैमसन ने बॉलिंग ली और कोलकाता नाइट राइडर्स को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया और राजस्थान के बॉलरों ने उन्हें मायूस नहीं किया और कोलकाता को 149 रनों पर रोक दिया। उसके बाद बैटिंग करने आई टीम राजस्थान रॉयल्स के रॉयल खिलाड़ी बनकर उभरे यशस्वी ने मैदान के चारों तरफ शॉट मारकर कोलकाता के फील्डर और बॉलर्स को खूब छकाया और अपनी 98 रब की पारी के दौरान 17 बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। पूरे मैदान में चारों तरफ यशस्वी के याद का गुणगान हो रहा था।
कप्तान देते रहे शाबाशी
यशस्वी के साथ ओपन करने आए जॉस बटलर 3 गेंद खेलकर रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए कप्तान संजू सैमसन ने भी दुसरे छोर से यशस्वी का साथ दिया और 5 छक्के मारकर 48 रन बना दिए पर उन्होंने यशस्वी के हर शॉट का लुत्फ़ उठाया और हर शॉट पर यशस्वी का उत्साहवर्धन किया और शाबाशी दी।