30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गांवों में भी मिलेगा 8 रुपए में भरपेट भोजन

-जिले के 30 गांवों में खुलेंगी 31 इन्दिरा रसोई

2 min read
Google source verification
अब गांवों में भी मिलेगा 8 रुपए में भरपेट भोजन

अब गांवों में भी मिलेगा 8 रुपए में भरपेट भोजन

भरतपुर. शहरों की तरह अब कस्बा व गांवों में भी लोगों को जल्द ही 8 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। जिले के 30 गांवों में 31 इन्दिरा रसोई खुलने वाली हैं। प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल जगह चिन्हित हो गई हैं। सब कुछ सही चलता रहा तो एक जून से ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन्दिरा रसोई शुरू हो जाएंगी।
राज्य सरकार की ओर से मजदूर व गरीबों को भरपेट भोजन की व्यवस्था करने के लिए शहरों में इन्दिरा रसोई शुरू की गई, जहां आठ रुपए में सम्मान पूर्वक भरपेट खाना मिलता है। इसी योजना का विस्तार करने के लिए अब कस्बा व गांवों में इन्दिरा रसोई खोलने की योजना बनाई गई है। इसके लिए नगर निगम की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नगर निगम की ओर से रसोई संचालकों को थाली, चम्मच व अन्य बर्तन, फर्नीचर, कूड़ादान, कम्प्यूर, प्रिंटर और कैमरा उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये भी कर सकते हैं आवेदन
इन्दिरा रसोई खोलने के लिए सामाजिक संगठन या जन सेवा संस्थान भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसी संस्थाएं जिनका खुद का भवन हो और धर्मार्थ संस्था तौर पर संचालन कर सरकार से अनुदान की राशि नहीं ले, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
यहां खुलेंगी इन्दिरा रसोई
वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर 5 हजार से ऊपर जनसंख्या वाले कस्बा/ग्रामीण क्षेत्र में खोली जाने वाली प्रस्तावित इन्दिरा रसोई में जुरहरा में 2 खोली जाएंगी। इसके अलावा, जघीना (रुरल), कैठवाड़ा, सिनसिनी, सहसन, खेरा ठाकुर, पहाड़ी, बहज, खानुआ, बल्लभगढ़, अजान, हलैना, जनूथर, सातरुक, निठार, पथैना, ब्रह्मबाद, गोपालगढ़, गुनसारा, सीकरी चौक नम्बर-1, रारह, कठौल, रुदावल, सुंदरावली, अवर, कवई, सरसैना, छोंकरवाड़ा कलां, सावलेर, खान सुरजापुर में एक-एक इन्दिरा रसोई खोली जाएगी।
इनका कहना...
जिले में 30 कस्बा/गांवों में 31 इन्दिरा रसोई खोली जाएंगी। जो एक जून से शुरू होने का प्रास्तावित है। इनके लिए जगह चिन्हित कर ली गई हैं। अब शीघ्र ही टेंडर चालू किए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम की ओर से बर्तन आदि दिए जाएंगे।
-रविन्द्र सिंह, सचिव, नगर निगम।
..........................

Story Loader