भरतपुर

एबीवीपी का विवि गेट पर प्रदर्शन, गार्डों ने अंदर जाने से रोका

एबीवीपी का विवि गेट पर प्रदर्शन, गार्डों ने अंदर जाने से रोका

less than 1 minute read
Feb 11, 2025

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में कुछ छात्र व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री नितेश चौधरी हन्तरा छात्रों की मांगों ले कर मंगलवार को विवि गेट पर पहुंचे। इस दौरान विवि के गार्डस की ओर से छात्रों को गेट पर रोक लिया गया और अंदर ताला लगा दिया।
छात्रों ने गार्ड से पूछा कि उनके अंदर क्यों नहीं आने दिया जा रहा है। इस पर गार्डस् ने बताया कि कुलपति ने मना किया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धमकाया। भानु फौजदार ने बताया कि छात्र कुलपति से मिलना चाह रहे थे, लेकिन कुलपति के कहने पर गार्ड ने उनको बाहर ही रोक दिया, जब छात्र कुलपति के चेंबर की ओर बढऩे लगे वो वहां पर लगे निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड हाथापाई करने पर उतारू हो गए और गालियां देने लगे। इस बीच कुछ छात्र अंदर पहुंच गए। छात्रों ने दावा किया है कि कुलपति और कुलसचिव अपने चेंबर में नहीं थे। छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन की ओर से इस बात को दबाने के लिए बाहर ही रोका जा रहा था। यही वजह है कि छात्रों के साथ अभद्रता की गई। इसके बाद नितेश चौधरी थानाधिकारी से मिले और पूरे मामले की जांच करने का आग्रह किया। साथ ही विवि के अंदर सुरक्षा कंपनी की ओर से लगाए गए गार्डस् का पुलिस वेरीफिकेशन कराने की मांग की। आरोप है कि कुछ गार्डस् के खिलाफ संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। इसके चलते छात्र विवि में सुरक्षित नहीं है। छात्रों ने मांग की है कि जिन गार्ड ने हाथापाई और अभद्रता की है, उनको तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। छात्रों ने कुलपति के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

Published on:
11 Feb 2025 08:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर