8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमानंद महाराज से भरतपुर MP संजना जाटव ने लिया आशीर्वाद: पूछा सवाल- 3 साल से परिवार के लिए समय नहीं, फिर मिला रोचक जवाब

MP Sanjana Jatav News: राजस्थान की सबसे युवा सांसद संजना जाटव ने हाल ही में वृंदावन पहुंचकर प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन किए और उनसे जीवन व सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल किए।

2 min read
Google source verification
Bharatpur MP Sanjana Jatav and Premanand Maharaj

MP Sanjana Jatav News: राजस्थान की सबसे युवा सांसद संजना जाटव ने हाल ही में वृंदावन पहुंचकर प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन किए और उनसे जीवन व सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल किए। इस दौरान संजना जाटव ने महाराज जी से पूछा कि वह कुछ साल पहले तक एक साधारण घरेलू महिला थीं, लेकिन अब सांसद बनने के बाद उन्हें अपने परिवार और परिचितों के लिए समय नहीं मिल पाता। इस पर प्रेमानंद महाराज जी ने प्रेरणादायक उत्तर दिया और उन्हें सेवा भाव से अपने कर्तव्यों को निभाने की सीख दी।

हजारों लोग आपका परिवार हैं- प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने संजना जाटव के सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि पहले आपका परिवार चार-छह लोगों तक सीमित था, लेकिन अब हजारों की संख्या में लोग आपके परिवार बन गए हैं। आपको इस बड़े परिवार की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इसे ईश्वर की कृपा मानकर निस्वार्थ भाव से कार्य करें। प्रेमानंद महाराज ने सांसद से कहा कि प्रलोभन और भय को त्याग कर जनता की सेवा करें। सच्ची भक्ति वही है, जो समाज के हित में लगे।

प्रेमानंद महाराज जी ने संजना जाटव को समझाते हुए कहा कि जो पद आपको मिला है, वह भगवान की सेवा का ही एक स्वरूप है। यदि आप निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करेंगी, तो वही ईश्वर की सच्ची पूजा होगी। धर्मपूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करें और भय व प्रलोभन से बचकर सेवा में समर्पित रहें। उन्होंने कहा कि थोड़ा-थोड़ा नाम जप करती रहें, इससे मन को शांति मिलेगी और आपका कार्य भी सफल होगा।

सांसद से महाराज जी ने आगे कहा कि वसुधैव कुटुंबकम’ का अर्थ है कि संपूर्ण धरती ही हमारा परिवार है। हमें अपने परिवार और समाज के बीच कोई भेद नहीं करना चाहिए। भगवान ने आपको बड़ा परिवार सौंपा है, इसलिए उसकी सेवा करना ही आपका सबसे बड़ा कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें : ‘किरोड़ी लाल मीणा का होने वाला था एनकाउंटर’: पूर्व CM शिवचरण माथुर की बेटी बोलीं- माफी मांगे बीजेपी MLA गोपाल शर्मा, जानें मामला

साधारण महिला से MP तक का सफर

संजना जाटव ने महाराज जी से चर्चा के दौरान बताया कि तीन साल पहले तक वह एक साधारण घरेलू महिला थीं, जो अपने परिवार और पूजा-पाठ तक सीमित थीं। लेकिन जनता के आशीर्वाद और ईश्वरीय कृपा से वह सांसद बनीं, जिससे अब उन्हें न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता की सेवा में खुद को समर्पित रखना पड़ता है।

सांसद संजना जाटव ने जताया आभार

अंत सांसद संजना जाटव ने प्रेमानंद महाराज के इस मार्गदर्शन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मेरे जीवन का बहुत सुखद दिन है कि मुझे आपके दर्शन और मार्गदर्शन प्राप्त हुए। अब तक मैंने आपको टेलीविजन और सोशल मीडिया पर देखा था, लेकिन आज साक्षात आपके दर्शन कर बहुत आनंदित महसूस कर रही हूं। राधारानी का हृदय से धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे आपके दर्शन का सौभाग्य प्रदान किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान हाईकोर्ट से नरेश मीणा को बड़ा झटका, समरावता हिंसा मामले में जमानत याचिका खारिज