29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तुम हो सब राजन के राजा…’

-धूमधाम से मनाया खालसा साजना दिवस व बैसाखी पर्व

2 min read
Google source verification
‘तुम हो सब राजन के राजा...’

‘तुम हो सब राजन के राजा...’

भरतपुर. शहर सहित जिलेभर में सिक्ख व पंजाबी समुदाय की ओर से शुक्रवार को खालसा साजना दिवस व बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा में ‘तुम हो सब राजन के राजा..., जागत ज्योत जपै निस वासी..., इन्ही की कृपा के सजे हम हैं... और वाह-वाह गोविंद सिंह आपे गुरु-चेला...’ जैसे शबद कीर्तनों के चलते सुबह से ही भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
श्री गुरू सिंह सभा के सचिव सरदार चरनजीत सिंह भाटिया ने खालसा साजना दिवस व बैसाखी पर्व के चलते गुरुद्वारों में पिछले तीन दिनों से धार्मिक कार्य जारी थे। शुक्रवार को अंतिम दिन गुरुद्वारा पाई बाग में सुबह श्री अखंड साहब पाठ की समाप्ति हुई। अखंड पाठ की सेवा सरदार परमजीत सिंह आदर्श वालों की ओर ले ली गई। इसके बाद मुख्य दीवान प्रारम्भ हुआ जिसमें सर्वप्रथम 2 परिवारों की ओर से सहज पाठ साहिब की समाप्ति कराई गई। इसके अलावा भाई राजेन्द्र खालसा की ओर से गुरु साहब की स्तुति में कीर्तन गायन किया गया। स्कूली बच्चे पर्वजोत सिंह की ओर से कविता पाठ किया गया। टी एम इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों ने गुरु साहब की स्तुति में शबद गायन किया। भाई मनप्रीत सिंह पाउंटा साहब वालों ने ‘खालसा मेरा रूप है खास, खालसे में मैं करूं निवास’ तथा ‘‘मिठ बोलना जी मिठ बोलना’ शब्द गायन करके भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर सभा प्रधान सरदार इन्द्रपाल सिंह पाले ने सभी को बैसाखी एवं खालसा साजना दिवस की बधाई दी। इस दिन सिक्ख पंथ के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह साहिब ने मुगल आतताइयों के जुल्मों के खिलाफ एवं गरीब की सहायता के लिए खालसा की साजना की थी। इस मौके पर सरदार पाल सिंह, डॉ. गुरूदीप सिंह, सरदार महेन्द्र सिंह मग्गो, जोगेन्द्र सिंह, त्रिलोक सिंह, सर्वजीत सिंह, चरनजीत सिंह सग्गू, अवतार सिंह संधु, ओंकार सिंह संधु आदि उपस्थित थे। दीवान की समाप्ति के बाद लंगर प्रसादी का वितरण किया गया।
सीएम ने की सिख वेलफेयर बोर्ड के गठन की घोषणा
भरतपुर. बैसाखी पर्व पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिख पंजाबी समाज की मांग पर श्री गुरूनानक देव सिख वेलफेयर बोर्ड के गठन की घोषणा की है, वह स्वागत योग्य निर्णय है। राजस्थान सरकार के वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के डायरेक्टर व जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान ने कहा है कि इससे समाज लाभान्वित होगा।

Story Loader