30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल जीवन मिशन योजना : भरतपुर जिले के ६४७ गांवों में पहुंचेगा चम्बल जल

प्रथम चरण में २३२ करोड़ रुपए का प्रस्ताव, निविधा मांगी

less than 1 minute read
Google source verification
जल जीवन मिशन योजना : भरतपुर जिले के ६४७ गांवों में पहुंचेगा चम्बल जल

जल जीवन मिशन योजना : भरतपुर जिले के ६४७ गांवों में पहुंचेगा चम्बल जल

भरतपुर. जल जीवन मिशन योजना के तहत शुरू की गई 'हर घर जलÓ पहुंचाने की योजना के तहत भरतपुर जिले के ६४७ गांवों में चम्बल का पानी पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत प्रथम चरण में २३२ करोड़ रुपए में रूपवास, भरतपुर एवं कुम्हेर तहसील के गांवों में चम्बल योजना के तहत घर-घर नल लगाए जाएंगे।
भरतपुर जिले के १४२६ गांवों में हर घर नल योजना के तहत घरों में नल लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत ४५ प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार एवं ४५ प्रतिशत राशि राज्य सरकार खर्च करती है। बाकी १० प्रतिशत राशि जन सहयोग से एकत्रित की जाती है। कुछ गांवों में पीएचईडी विभाग की ओर से कार्य किया जा रहा है तो बाकी गांवों में चम्बल योजना के तहत कार्य होगा।
चम्बल परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता हरिकृष्ण अग्रवाल के अनुसार इस योजना के प्रथम चरण में २३२ करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया है, जिसमें रूपवास, भरतपुर एवं कुम्हेर तहसील के गांवों में जल पहुंचाने की योजना है। फिलहाल निविधा मांगी गई हैं। टेंडर फाइनल होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में डीग, नगर, कामां एवं पहाड़ी में शुरू किया जाएगा। यह पूरा कार्य वर्ष २०२४ तक पूरा होगा।

उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले के करीब १४२६ गांव में इस योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाना है। वर्ष २०१९ में शुरू की गई यह योजना २०२४ तक पूरी होने वाली है। जिले के कुल गांवों में से ७६४ गांवों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग (पीएचईडी) की ओर से जल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, जबकि बाकी के गांवों में चम्बल परियोजना कार्य करेगी।

Story Loader