
जयपुर-आगरा हाईवे पर गुरुवार दोपहर टेक्नोलॉजी पार्क के पास बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर आगे खड़े साइकिल सवार छात्रों से जा टकराई। हादसे में दो छात्र व बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, जहां एक छात्र की मौत हो गई। उधर, पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व बाइक को जब्त किया है।
थाना प्रभारी लखन खटाना ने बताया कि आगरा से एक ऑडी कार जयपुर की तरफ जा रही थी। यहां हाईवे पर टेक्नोलॉजी पार्क के पास सेवर की तरफ से बने कट में से बाइक सवार अचानक मुख्य सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कुछ दूरी पर आगे खड़े साइकिल सवार छात्र जतिन (14) पुत्र रामवीर जाट निवासी हेलक रोड व हरीश (16) पुत्र रामकुमार जाट निवासी शास्त्रीनगर से जा टकराई।
हादसे में बाइक चालाक शैतान (35) पुत्र गंभीर निवासी धौर का नगला थाना उच्चैन घायल भी घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान हरीश की मौत हो गई। उधर, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
29 Sept 2016 07:34 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
