7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृपाल-कुलदीप जघीना चर्चित हत्याकांड: हथकड़ी पहने बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि, भारी पुलिस जाप्ता रहा तैनात

Famous Kuldeep Jaghina Murder Case: कृपाल के पिता रामभरोसी का शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी से दोपहर 1 बजे जघीना गांव ले जाया गया। उनके शव को जघीना गांव के चारथोक इलाके में स्थित कृपाल के घर रखा गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

2 min read
Google source verification

Bharatpur News: कृपाल-कुलदीप जघीना चर्चित हत्याकांड में मंगलवार को कृपाल के पिता का अंतिम संस्कार कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ। आरबीएम अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम कराकर पांचवें दिन मंगलवार को उनके पैतृक गांव जघीना ले जाया गया। यहां बेटे रविन्द्र सिंह ने हथकड़ी पहने हुए हाथों से मुखाग्नि दी। घर पर कोई पुरुष नहीं होने के कारण उनका शव मोर्चरी में ही रखा रहा था।

कृपाल के पिता रामभरोसी का शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी से दोपहर 1 बजे जघीना गांव ले जाया गया। उनके शव को जघीना गांव के चारथोक इलाके में स्थित कृपाल के घर रखा गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। दोपहर करीब 1.30 बजे पुलिस वाहन में मृतक के बेटे रविंद्र को घर पर लाया गया। इसको लेकर परिवार की ओर से वैर कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बेटे रविंद्र को पिता के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया था। रविन्द्र सिंह को अजमेर जेल से सुबह 11 बजे बाहर लाया गया। पिता की अर्थी को बेटे रविन्द्र ने कंधा दिया। उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी। कृपाल के पिता के पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे जघीना के श्मशान घाट लाया गया। जंजीर से बंधे हुए ही रविन्द्र ने पिता के शव को मुखाग्नि दी। पुलिस जाप्ते में सीओ आकांक्षा, डीएसटी एवं क्यूआरटी टीम के जवान तैनात रहे।

यह भी पढ़ें : Big Impact: ड्रग्स माफियाओं के 36 ठिकानों पर कोटा पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 124 को पकड़ा

सभी परिजन जेल में

कृपाल के पिता रामभरोसी सोगरवाल (68) का निधन 22 नवम्बर देर शाम 7 बजे हो गया था, लेकिन घर में कोई भी पुरुष दाह संस्कार करने वाला नहीं था। ऐसे में उनका शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। गांव के ही कुलदीप की हत्या के आरोप में उनके रविंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, कृपाल का भतीजा पंकज और बेटा आदित्य जेल में हैं।

यह भी पढ़ें : REET Exam: रीट परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, उच्च अधिकारियों की बैठक में आज हुए ये निर्णय

4 सितंबर को कृपाल, 12 जुलाई को कुलदीप

4 सितंबर 2022 को रात के करीब 10.45 बजे अपनी कार से घर जा रहे कृपाल जघीना पर 3 बाइकों पर आए 6 लोगों और एक कार में आए 3 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गाड़ी की बॉडी को छेदते हुए गोलियां कृपाल के गले, छाती और पेट में जा लगी। इससे कृपाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसका आरोप कुलदीप पर लगाया गया। वहीं कुलदीप के परिजनों ने आरोप लगाया कि करीब 10 माह बाद कृपाल की हत्या का बदला लेने के लिए कृपाल के बेटे, भाई और भतीजे ने पेशी के दौरान कुलदीप की हत्या कर दी। कुलदीप को 12 जुलाई 2023 को रोडवेज बस में जयपुर से भरतपुर कोर्ट में पेशी पर लाया जा रहा था। अमोली टोल प्लाजा पर कुलदीप पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई।