29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…भरतपुर में कांग्रेस अध्यक्ष के घर चोरी, पहले ड्राई फ्रूट खाए, फिर लाखों का माल पार कर भागे

-पांच मंत्रियों वाले जिले में बेखौफ चोर, 100 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी, दो सूटकेस चुराए

Google source verification

भरतपुर. प्रदेश में पांच मंत्रियों वाले जिले में शामिल भरतपुर के बयाना में कस्बे में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष के घर ग्रिल तोडकऱ घुसे चोर 100 ग्राम ज्वेलरी और दो सूटकेस लेकर भाग गए। वारदात शनिवार रात को हुई। घटना के वक्त परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे। बयाना कांग्रेस के शहर अध्यक्ष व रीको व्यापारी अशोक गर्ग का घर रीको एरिया में है। शनिवार रात चोरों ने बाउंड्रीवॉल लांघी। फिर खिडक़ी की ग्रिल तोडकऱ घर में घुस गए। कमरों में सो रहे घर के सदस्यों के कमरों की बाहर से कुंदी लगा दी। फिर पूरे घर की तलाशी ली। चोर घर के ड्रेसिंग रूम की आलमारी से 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी और चांदी के गिलास-आभूषण के साथ दो सूटकेस चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब छह लाख रुपए बताई गई है। रविवार सुबह परिवार के लोग जागे तो दरवाजे की कुंदी बाहर से लगी थी। कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर व्यापारी से पूछताछ की। उधर, वारदात का पता चलते ही रीको एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सूपा समेत कई रीको व्यापारी अशोक गर्ग के आवास पर पहुंचे। व्यापारियों ने घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों को जल्द पकडऩे और चोरी गए माल को बरामद करने की मांग की है। अशोक गर्ग ने बताया कि चोरी रात करीब डेढ़ बजे से तीन बजे के बीच हुई है। चोरों ने घर के उन सभी कमरों की बाहर से कुंदी लगा दी, जिनमें परिजन सोए थे। ड्रेसिंग रूम से ही चोरी करके ले गए हैं। सूटकेस भी ड्रेसिंग रूम की अलमारी में ही था। सूटकेस में कपड़े और जरूरी दस्तावेज थे। चोर किचन में रखे ड्राई फ्रूट के पैकेट भी ले गए। पास ही दूसरी फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात को एक बोलेरो अशोक गर्ग के घर के आसपास मंडराती दिखी है। घटना की परिस्थितियों से संभावना जताई जा रही है कि चोरों की संख्या करीब आधा दर्जन रही होगी। रीको एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सूपा, विष्णु सिंघल, अनुराग गोयल, मनोज पटेल, कृष्णकांत सिंघल, नरेश बारैठा, राजू धाकड़, जालिम सिंह, प्रदीप झालानी आदि ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से वारदात का जल्द खुलासा करने और चोरी गए माल को बरामद करने की मांग की है। व्यापारियों ने पुलिस से रात के समय रीको एरिया में गश्त बढ़ाने की मांग भी रखी है। एएसआई थान सिंह ने बताया कि सूचना पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देख रहे हैं। जांच की जा रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l3xk0
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l3xjx