30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…हरियाणा की नौक्षम का राजस्थान में कमाल…कांग्रेस की दिग्गज महिला विधायक को हराया

मत प्रतिशत: बयाना छोड़ सभी जगह बीजेपी का बढ़ा, कांग्रेस का हर सीट पर घटा-कामां में 30.08 प्रतिशत गिरा कांग्रेस का मत प्रतिशत, भरतपुर में भाजपा का सर्वाधिक 19.02 प्रतिशत बढ़ा-भाजपा का सर्वाधिक बयाना में 38.95 मत प्रतिशत गिरा, कांग्रेस का नदबई में 29.1 प्रतिशत बढ़ा

Google source verification

भले ही जिले के पांच विधानसभा सीट पर भाजपा, एक पर निर्दलीय व एक पर राष्ट्रीय लोकदल का कब्जा हुआ हो, लेकिन दोनों ही प्रमुख दलों का वोट प्रतिशत बताता है कि उनकी ग्राफ कहां तक गिरा है। वर्ष 2013 में जहां कामां व नदबई में कांग्रेस, डीग-कुम्हेर व भरतपुर में भाजपा का वोट प्रतिशत 2008 की तुलना गिरा था तो वहीं 2018 में भी प्रमुख प्रत्याशियों का वोट प्रतिशत बहुत गिरा था। जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में इन प्रत्याशियों को मिले मतों की तुलना करें तो सामने आता है कि 2018 में जाहिदा खान का मत प्रतिशत 12.82 प्रतिशत बढ़ा था। इस बार जाहिदा खान को 30.08 प्रतिशत वोट कम मिले हैं। 2018 में डीग-कुम्हेर में भाजपा का 2.38, विश्वेंद्र सिंह का 4.41, विजय बंसल का 20.13, नदबई में कांग्रेस का 1.84, वैर में भाजपा का 0.57 मत प्रतिशत घटा था। जबकि 2013 के चुनाव में जाहिदा खान को 1.98, डीग-कुम्हेर में भाजपा प्रत्याशी को 2.21, विजय बंसल को 8.45, नदबई में कांग्रेस को 2.99 मत प्रतिशत का नुकसान हुआ था। जबकि विश्वेंद्र सिंह को 7.70, वैर में भाजपा का 6.48 मत प्रतिशत बढ़ा था। इस बार कामां में भाजपा का 0.53 प्रतिशत, नगर में 17.1 प्रतिशत, डीग-कुम्हेर में 9.74 प्रतिशत, भरतपुर में 19.02 प्रतिशत, नदबई में 16.63 प्रतिशत, वैर में 11.84 प्रतिशत मत अधिक मिले। इसी प्रकार विश्वेंद्र सिंह का मत प्रतिशत 1.33 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं बयाना में भाजपा का 38.95 मत प्रतिशत गिरा है। भरतपुर से आरएलडी प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग का 13.13 प्रतिशत बढ़ा है।
………………

कांग्रेस का कहां कितना घटा और बढ़ा मत प्रतिशत
इस बार कामां में कांग्रेस का 30.09 प्रतिशत, नगर में 0.16 प्रतिशत घटा, डीग-कुम्हेर 1.33 प्रतिशत बढ़ा, नदबई में 29.1 प्रतिशत बढ़ा, वैर में 4.21 प्रतिशत घटा व बयाना में 13.26 प्रतिशत घटा है।