29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने खटखटाया कलक्ट्रेट का गेट, इस कदर हंगामा…!

- पूनियां ने खटखटाया कलक्ट्रेट का गेट, सांसद ने भी दिखाई ताकत- भाजपा का हल्ला बोल जनाक्रोश कार्यक्रम

Google source verification

भरतपुर . भाजपा का हल्ला गुरुवार को बाधाओं के पार भी बोला। प्रशासन के तमाम इंतजाम एकबारगी धराशायी से नजर आए। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां समेत अन्य नेता बेरीकेडिंग को लगाई गई बल्लियों पर चढ़ गए और कलक्ट्रेट के सारस चौराहे की तरफ के गेट को खटखटा दिया। बाद में सडक़ पर बैठकर सरकार के खिलाफ खूब हल्ला बोला। इसके बाद पुलिस वाहनों में बैठकर नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारियां दी। इससे पहले पूनियां ने जनाक्रोश सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
प्रदेश अध्यक्ष पूनियां ट्रेफिक चौराहे से कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ कलक्ट्रेट की ओर से बढ़े, लेकिन इससे पहले पुलिस ने पीआरओ ऑफिस के पास बेरीकेडिंग कर रखी थी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था, लेकिन पूनियां, सांसद रंजीता कोली, ऋतु बनावत, हंसिका गुर्जर एवं गिरधारी तिवारी सहित अन्य नेता पुलिस बेरीकेडिंग पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह कलक्ट्रेट के गेट तक जा पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने एकबारगी यहां बेरीकेडिंग को लगाई गई बल्लियों को तोड़ दिया और आगे बढऩे लगे। ऐसे में एक बार पुलिस वाहन से उन पर पानी की बौछार गईं। बौछारों के बाद कुछ कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए हालांकि इससे पहले बड़ी तादाद में कार्यकर्ता गेट तक चले गए थे। पूनियां सहित अन्य नेताओं ने कलक्ट्रेट का दूसरा गेट खटखटाकर सरकार को आगाह किया। इसके बाद सडक़ पर बैठकर कांग्रेस सरकार को खूब कोसा। प्रदर्शन के बीच कार्यकर्ताओं ने पुलिस वाहनों में गिरफ्तारियां दी। इसके बीच कार्यकर्ताओं ने छतों पर बैठकर खूब नारेबाजी की। इससे पहले पूनियां ने महारा सूरजमल की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इससे पहले मंच तक कार्यकर्ता सतीश पूनियां को कंधों पर बिठाकर लाए और सीधे मंच पर छोड़ा। इस दौरान पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वागत भाषण में भाजपा जिलाध्यक्ष ऋ षि बंसल ने कहा कि पूरा भरतपुर आज संकल्प ले रहा है कि इस बार पूर्वी राजस्थान से भाजपा का सूरज उदय होगा। इस बार संभाग की सभी 19 सीटें भाजपा जीतेगी। महाराजा सूरजमल की धरती से इस बार सभी ने यह संकल्प लिया है। सभा को प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष सिंह, पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, महेन्द्र जाटव एवं पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल, जवाहर सिंह बेढ़म आदि ने संबोधित किया। संचालन अलवर से पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल ने किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j5p1e
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j5p12
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j5p0k
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j5p0e
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j5p07
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j5p04
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j5ozx
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j5p00
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j5ozr