
,,
Rajasthan Assembly Election 2023 : भरतपुर विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ ही संभावित प्रत्याशी चुनावी गणित बिठाने लग गए हैं। कामां विधानसभा में इस बार भले ही जाहिदा खान का सर्वाधिक विरोध हो, लेकिन पिछले चुनाव की बात करें तो सातों विधानसभा सीटों में कामां से जाहिदा खान ने सर्वाधिक प्रतिशत वोट लिए। जाहिदा की जीत 58.04 प्रतिशत पर हुई तो नदबई से जोगिन्दर सिंह अवाना महज 28.17 प्रतिशत वोट लेकर विजयी हो गए।
पिछले चुनाव में जिले की सातों विधानसभा सीटों से एक मात्र महिला प्रत्याशी के रूप में काम से जाहिदा खान विजयी रहीं। पचास प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने वालों में जाहिदा खान के अलावा बयाना से विधायक अमर सिंह ने 50.30 प्रतिशत वोट हासिल किए।
इसलिए हारे प्रतिद्वंदी : पिछले चुनाव की बात करें तो सबसे कम प्रतिशत के अंतर से कृष्णेन्द्र कौर दीपा चुनाव हारीं अवाना को 28.17 प्रतिशत एवं दीपा को 25.90 प्रतिशत मत मिले। इसके अलावा कामां से जवाहर सिंह सिंह बेदम को 37.28, नगर से नेम सिंह फौजदार को 21.72 डीग- कुम्हेर से डॉ. शैलेष सिंह को 40 35, भरतपुर से विजय बंसल को 21.39 पैर से रामस्वरूप कोली को 37.94 एवं बयाना से ऋतु बनावत को 46.43 प्रतिशत मत मिले। कामां में जवाहर सिंह बेढम 20.76. नगर से नेमसिंह फौजदार 14.88, डीग-कुम्हेर से शैलेष सिंह 5.06 भरतपुर से विजय बंसल 9.04, नदबई से कृष्णेन्द्र कौर दीपा 2.27. वैर से रामस्वरूप कोली 9.14 एवं बयाना से ऋतु बनावत 3.87 प्रतिशत मतों से अंतर से चुनाव हारे।
किसको कितने प्रतिशत वोट
विस-प्रत्याशी-प्रतिशत
कामां-जाहिदा खान-58.04
नगर-वाजिब अली-36.60
डीग-कुम्हेर-विश्वेन्द्र सिंह-45.41
भरतपुर-डॉ. सुभाष गर्ग-30.43
नदबई-जोगिन्दर सिंह अवाना-28.17
वैर-भजनलाल जाटव-47.08
बयाना-अमर सिंह-50.30
Published on:
29 Oct 2023 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
