भरतपुर. ई-रिक्शा चालकों ने बुधवार रात करीब आठ बजे राजा मानसिंह सर्किल से पुलिस अधिकारी बनकर रुपए एंठने वाले एक युवक को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसे व उसकी कार को थाना मथुरा गेट ले गई। आरोपी की कार पर एक प्लेट लगी हुई है, इस पर राजस्थान सरकार सीबीईओ रूपवास भरतपुर लिखा हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम देवी सिंह निवासी बुरावई बताया है। ई-रिक्शा चालकों भंवर सिंह निवासी हथैनी व महेश कुमार निवासी टौंटपुर का आरोप था कि उक्त व्यक्ति 10 दिन पूर्व इसी कार में अपने एक मित्र के साथ सवार था। इन्होंने अपने आपको पुलिस अधिकारी बताते हुए हमेें धमकार अपनी कार में बैठा लिया। हमसे कहा कि तुमने अपने ई-रिक्शों से शहर की यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर रखा है। तुम्हारे 2500- 2500 रुपए के चालान काटे जाएंगे। तभी तुम सुधरोगे। हम डर गए। इनके आगे हाथ जोड़े, छोडऩे का आग्रह किया, लेकिन ये अपनी कार से हमें काली की बगीची ले गए। उसके बाद हीरादास ले गए। हमारे ई-रिक्शा की चाबी भी ले ली। हीरादास पहुंचकर इन्होंने अन्य कई ई-रिक्शा वालों को धमकाकर उनसे पैसा वसूलेे।