
उत्तरप्रदेश के मगोर्रा थाना क्षेत्र के मथुरा-भरतपुर मार्ग पर मंशादेवी गेट के निकट शनिवार देर रात बोलेरो सवार अज्ञात बदमाश वृन्दावन घूमने जा रहे कोटा (राजस्थान) के एक परिवार से 90 हजार की नगदी, तीन मोबाइल और दो सोने की चेन लूट ले गए।
राजस्थान के कोटा निवासी मोहनलाल बंसल पुत्र गिर्राज बंसल अपने परिवार के साथ शनिवार की देर रात्रि वृन्दावन के लिए जा रहे थे। रास्ते में मथुरा-भरतपुर मार्ग स्थित मंशादेवी मन्दिर गेट के निकट बोलेरो सवार आज्ञात बदमाशों ने मोहनलाल की कार के चालक से यह कहकर गाड़ी रोकने को कहा कि तुम्हारी कार पीछे एक्सीडेन्ट करके आई है और चालक ने गाड़ी रोक ली। बदमाशों ने चालक नेमीचंद को जमीन पर गिरा दिया और तमंचा से मारा।
इसके बाद बदमाश गाड़ी को स्टार्ट करके मंशादेवी मन्दिर की ओर ले गए। जहां उन्होंने गाड़ी में सवार मोहनलाल बंसल की पत्नी, पिता और दो पुत्रियों के नकदी व जेवरात लूट लिए और फिर फरार हो गए। सूचना पर थाना मगोर्रा की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जांच कर रही है। उधर, मगोर्रा थानाधिकारी रघुराज सिंह भाटी ने बताया कि बदमाश 90 हजार रुपए नगदी, दो सोने की चेन व तीन मोबाइल लूट ले गए हैं। घटना के सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
मारपीट कर किया बेअदब
रूपवास क्षेत्र के गांव औडेलगद्दी निवासी एक महिला ने अपने व पुत्र के साथ मारपीट कर बेअदबी करने का मामला दर्ज कराया है। औडेलगद्दी निवासी एक महिला ने मामला दर्ज कराया है कि 5 नवंबर को शाम को उसका पुत्र मौनू जंगल-झाड़ी गया था।
तभी गांव के ही गजेन्द्र पुत्र विपती व उसके पुत्र नैहना ने मौनू के साथ मारपीट की। मौनू रोते-रोते घर आकर घटना के बारे में बता ही रहा था कि पीछे से गजेन्द्र नशे में धुत्त होकर व उसके साथ राजेन्द्र व जल्लो पुत्र विपती, गौरव पुत्र गजेन्द्र जाट ने साथ लाए सरिया, बोतल व डंडे से मौनू व अजय को पकड़ मारपीट की। रिपोर्ट में बताया कि बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट कर बेअदबी कर दी। शोर मचाने पर आए परिजन व ग्रामीणों ने हमें बचाया।
Published on:
07 Nov 2016 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
