30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकरी में बुखार से दो बच्चों की मौत, गांव में टीम भेजने के दिए निर्देश

क्षेत्र के गांव बास बुर्जा के बुखार से ग्रसित दो बच्चों की अलवर के निजी चिकित्सालय में मौत हो गई। सरपंच रघुवीर ने बताया कि फूलचन्द मेघवाल के 3 वर्षीय पुत्र लोकेश तथा महबूब मेव के पुत्र 3 वर्षीय रोहिन की मौत हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

aniket soni

Sep 10, 2016

क्षेत्र के गांव बास बुर्जा के बुखार से ग्रसित दो बच्चों की अलवर के निजी चिकित्सालय में मौत हो गई। सरपंच रघुवीर ने बताया कि फूलचन्द मेघवाल के 3 वर्षीय पुत्र लोकेश तथा महबूब मेव के पुत्र 3 वर्षीय रोहिन की मौत हुई है।

इसकी सूचना उपखण्ड अधिकारी को कर दी है। सरपंच ने बताया कि गांव के घर-घर में बुखार के मरीज हैं। ब्लॉक सीएमएचओ जसराम मीणा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीकरी के प्रभारी डॉ. पंकज अग्रवाल को गांव में टीम भेजने के निर्देश दिए हैं।

Story Loader