scriptबाइक सवार दो युवकों को रौंदा, पीछे आ रही पत्नी चोटिल | Two youths riding a bike were trampled | Patrika News
भरतपुर

बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, पीछे आ रही पत्नी चोटिल

जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गुरुवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

भरतपुरAug 27, 2021 / 02:45 am

rohit sharma

बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, पीछे आ रही पत्नी चोटिल

बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, पीछे आ रही पत्नी चोटिल

भरतपुर. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गुरुवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, पीछे स्कूटी पर आ रही एक मृतक की पत्नी व एक युवक गिरने से चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना मथुरा गेट पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बाइक सवार आगरा रोड स्थित एक होटल में बीमा कंपनी की बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार आगरा रोड स्थित एक होटल से रात करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार गोपालगढ़ मोहल्ला निवासी प्रदीप मित्तल पुत्र सत्यप्रकाश व टीवी श्रीवास्तव तथा स्कूटी पर टीवी श्रीवास्तव की पत्नी व एक अन्य देवेन्द्र कुमार शहर की तरफ लौट रहे थे। हाइवे स्थित बंसल पेट्रोल पंप के पास पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार भाग निकला। दुर्घटना देख लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिस पर बाइक सवार दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी।

स्कूटी पर आ रही थी मृतक की पत्नी

बताया जा रहा है कि बाइक के पीछे स्कूटी पर बनारस निवासी मृतक की पत्नी व बीमा कंपनी के देवेन्द्र कुमार आ रहे थे। ये दोनों पर भी हाइवे पर गिर कर चोटिल हो गए। हादसा देख दोनों बुरी तरह घबरा गए। चोटिल देवेन्द्र का कहना था कि एक वाहन टक्कर मार कर भाग गया। लेकिन वह पूरी जानकारी नहीं दे पाए। बनारस निवासी टीवी श्रीवास्तव को रास्ते में ही उतरता था।

Hindi News / Bharatpur / बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, पीछे आ रही पत्नी चोटिल

ट्रेंडिंग वीडियो