26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation Blue Star अमृतसर में अकाल तख्त पर अखंड पाठ, आज डाला जाएगा भोग

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के निमित्त होने वाली अरदास के लिए सिख श्रद्धालु दरबार साहब परिसर स्थित अकाल तख्त के नीचे पहुंच चुके हैं। कीर्तन का श्रवण कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Akal takht

Akal takht

अमृतसरI आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है। इस मौके पर दो दिन पहले अमृतसर के दरबार साहब स्थित अकाल तखत पर अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। इसका भोग आज अकाल तख्त पर डाला जाएगा। इस निमित्त होने वाली अरदास के लिए सिख श्रद्धालु दरबार साहब परिसर स्थित अकाल तख्त के नीचे पहुंच चुके हैं। कीर्तन का श्रवण कर रहे हैं। बारिश हो रही है। संगतें बारिश के दौरान बैठी हुई हैं। आज ही श्री गुरु अर्जुन देव का प्रकाश पर्व भी है।

यह भी पढ़ें

Operation blue star की बरसी आज, 5500 पुलिसकर्मी तैनात, 65 नाके बनाए

6 जून, 1984 की घटना

बता दें कि छह जून, 1984 को भारतीय सेना ने गोल्डन टेम्पल को खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों से मुक्त कराया है। इसे ऑपरेशन ब्लू स्टार नाम दिया गया था। इस ऑपरेशन में खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाला की मौत हुई थी। इसी कारण अकाल तख्त पर अरदास होती है और बरसी का भोग डाला जाता है। इस दौरान टकराव रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़ा इंतजाम किया है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

अमृतसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। शिरोमणि गुरुद्वारा परबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की टास्क फोर्स भी पुलिस का सहयोग कर रही है। हर कोई दुआ कर रहा है कि आज का दिन शांति के साथ निपट जाए।