31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई में बनेगा 49 लाख का स्टेडियम, महापौर ने रखी विकास कार्यों की नींव, सिटिंग गैलरी समेत होंगी ये सुविधाएं

CG News: भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र के खेल प्रेमियों का सपना अब साकार होगा। ग्रामीण वार्ड सोमनी में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। वहीं वसुंधरा नगर वार्ड में सिरसा चौक के पास खेल परिसर की परिकल्पना भी साकार होने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
भिलाई में बनेगा 49 लाख का स्टेडियम

File Photo

CG News: भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र के खेल प्रेमियों का सपना अब साकार होगा। ग्रामीण वार्ड सोमनी में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। वहीं वसुंधरा नगर वार्ड में सिरसा चौक के पास खेल परिसर की परिकल्पना भी साकार होने जा रहा है। महापौर निर्मल कोसरे ने सोमवार को होने वाले इन विकास कार्यों की नींव रखी। उन्होंने आम जनता को स्मार्ट टायलेट सहित सड़क व नाली जैसी विकास की सौगातों से भी नवाजा है।

महापौर ने वार्ड -38 सोमनी में 49 लाख की लागत से स्टेडियम निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के बनने से सोमनी की पहचान खेल गांव के रूप में विकसित हो सकेगी। उन्होंने सोमनी में ही 6 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्मार्ट टायलेट की भी नींव रखी।


यह भी पढ़ें: आदिवासी युवती से मारपीट करने वाला पुलिस निरीक्षक हुआ गिरफ्तार, गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर की थी गाली-गलौज

नेट प्रैक्टिस के लिए पिच
उन्होंने भिलाई-3 के वार्ड-18 वसुंधरा नगर में सिरसा चौक के पास 98 लाख रुपए की लागत से खेल परिसर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि खेल परिसर में सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, क्रिकेट खिलाड़ियों के नेट प्रैक्टिस के लिए पिच का निर्माण किया जाएगा। आधुनिक तरणताल का काम अंतिम चरण में है।

उमदा से पथर्रा मार्ग का होगा डामरीकरण
महापौर ने वार्ड-5 में उमदा से पथर्रा पहुंच मार्ग के 60 लाख रुपए से डामरीकरण, वार्ड-3 अकलोरडीह में 8 लाख रुपए से नाली निर्माण के लिए भी भूमिपूजन किया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य संतोषी निषाद, दीप्ति वर्मा, देव कुमारी भलावी, मनोज डहरिया, ईश्वर साहू, एम. जॉनी, टेनेद ठाकरे, तुषांत वर्मा, अभिषेक वर्मा, नरेंद्र वर्मा, आशीष वर्मा, इंद्रजीत यादव, युवराज कश्यप, राजेश कश्यप, विनोद निषाद, बहल साहू, कन्हैया यादव, मनोज यादव, नीरज यादव, कुंवर सिंह निषाद मौजूद थे।

Story Loader