
राजनांदगांव. राज्य सरकार के समाधान शिविर का समापन नवमीं और ग्यारहवीं के बच्चों के लिए परेशानी लेकर आ रहा है। दरअसल, ३१ मई को सुबह ११ से लेकर दोपहर दो बजे तक इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा है और इसी दौरान म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का कार्यक्रम होना है। स्वाभाविक है कि कार्यक्रम में भाषण और अन्य गतिविधियों के चलते बच्चों को परेशानी होगी। हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों को व्यवधान नहीं होगा और यदि ऐसा लगा कि परेशानी हो रही है तो बच्चों को हाइवे के दूसरी ओर स्टेट स्कूल में परीक्षा के लिए शिफ्ट कर दिया जाएगा।
म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में सीएम का कार्यक्रम
कक्षा ९वीं का विज्ञान का पर्चा ३१ मार्च को है। इसी तरह ११वीं का राजनीतिक विज्ञान, रासायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, शरीर क्रिया विज्ञान और फसल उत्पादन की परीक्षा है। इसी दिन सीएम डॉ. सिंह लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविर का समापन करने यहां आ रहे हैं। राजनांदगांव के म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में सीएम का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम के लिए मैदान को डोम, मंच और अन्य तरीको से तैयार करने का काम चल रहा है।
समय ऐसे टकरा रहा
परीक्षा देने के लिए बच्चों को पौने ११ बजे तक स्कूल में पहुंचना है। ११ बजे से लेकर दोपहर २ बजे तक परीक्षा चलेगी। इधर सीएम के कार्यक्रम को लेकर जानकारी मिली है कि हर हाल में दोपहर दो बजे तक कार्यक्रम खत्म कर दिया जाएगा, क्योंकि इसी मैदान से दोपहर बाद तीन बजे से श्री हनुमान जयंती आयोजन समिति का हनुमान जयंती का जुलूस निकलना है। साफ है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम और स्कूल की परीक्षा एक ही समय में होगी।
आई थी यह भी दिक्कत
हनुमान जयंती के यहां हर साल होने वाले आयोजन के लिए आयोजन समिति ने काफी पहले से म्यूनिसिपल स्कूल में झांकियां, डीजे और आने वाली मंडलियों के लिए स्थान आरक्षित कर लिया था लेकिन फिर अचानक सीएम का कार्यक्रम आ जाने के कारण प्रशासन और समिति के लोगों के बीच काफी माथापच्ची के बाद मैदान के एक हिस्से में समिति को जगह दी गई और उनके लिए जीई रोड की ओर से एक रास्ता छोडऩा तय किया गया।
दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जाएगा
कलक्टर भीम सिंह ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम के चलते परीक्षा देने वाले बच्चों को दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी विकल्पों को ध्यान में रखकर काम करें ताकि परीक्षा के दौरान बच्चों की एकाग्रता बनी रहे। ऐसा ही होगा भी।
स्टेट स्कूल में परीक्षा दिलाई जाएगी
डीईओ एसके भरतद्वाज ने कहा कि बच्चों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। पहले सूचना नहीं दे पाए इसलिए परीक्षा के दिन देखा जाएगा कि आवाज से व्यवधान तो नहीं हो रहा। यदि जरूरी लगा तो म्यूनिसिपल स्कूल के बच्चों को स्टेट स्कूल में ले जाकर परीक्षा दिलाई जाएगी।
Updated on:
30 Mar 2018 12:01 pm
Published on:
30 Mar 2018 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
