30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पकड़ में आते ही जुआरियों ने नाले में फेंक दिए हजारों रुपए, कुछ ने बाथरूम की फ्लश चालू कर बहाया नोट

भिलाई में जुआरी पुलिस पकड़ में आने से बचने के लिए अलग-अलग तरकीब आजमाते हैं। बुधवार को पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों को पकडऩे की कोशिश की तो वे पैसे नाले में फेंककर भागने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Feb 18, 2021

पुलिस पकड़ में आते ही जुआरियों ने नाले में फेंक दिए हजारों रुपए, कुछ ने बाथरूम की फ्लश चालू कर बहाया नोट

पुलिस पकड़ में आते ही जुआरियों ने नाले में फेंक दिए हजारों रुपए, कुछ ने बाथरूम की फ्लश चालू कर बहाया नोट

भिलाई. भिलाई में जुआरी पुलिस पकड़ में आने से बचने के लिए अलग-अलग तरकीब आजमाते हैं। बुधवार को पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों को पकडऩे की कोशिश की तो वे पैसे नाले में फेंककर भागने लगे। छावनी सपना टॉकीज के पीछे दुर्गा नगर में नाला के पार पर जुआ का फड़ बैठा था। टीआई गोपाल वैश्य ने भनक लगते ही अपनी टीम के साथ चारों तरफ घेराबंदी कर छापा मार दिया। जहां 10 जुआरी पकड़े गए। पुलिस पकड़ में आते ही जुआरियों ने अपने पास रखे पैसे को नाले में फेंक दिया। कइयों ने रुपए को वाशरुम में डालकर फ्लश कर दिया। पुलिस की टीम ने नाला से 28 हजार 600 रुपए बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में खुर्सीपार निवासी तिलक राम, उमेश कुमार, राकेश राम, विनोद कुमार, राधेश्याम गुप्ता, देवेन्द्र यादव, कोहका बजरंगपारा निवासी भूपेश जंघेल, रमन कुमार निशाद और मरोदा सेक्टर कार्तिक कुमार शामिल है।

वाशरुम में फेंक दिए पैसे
पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे। कई नाला में कूद गए तो कई घर में घुसकर सिटकनी बंद कर लिया। अपने पास रखे रुपए को नाला में फेंक दिया। कमरे में घुसे आरोपियों ने बाथरुम में पैसा डालकर उसे फ्लश करके बहा दिया। पुलिस ने नाला से पानी में तैर रही नोट को बरामद किया। टीम में प्रधान आरक्षक चेतन साहू आरक्षक नितिन सिंह जीत नारायण ध्रुव नारायण चंद्राकर की सराहनीय भूमिका रही। विश्वास चंद्राकर, सीएसपी छावनी ने बताया कि सूचना पर छावनी टीआई ने जुआरियों के अड्डे पर दबिश दी। कुल 28 हजार 600 रुपए बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। जुआ, सट्टा पर नजर रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Story Loader