31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… सिविल हॉस्पिटल परिसर पानी में डूबा, नोटिस की मियाद पूरी

लोग हो रहे परेशान, कोई कार्रवाई नहीं,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 28, 2023

... सिविल हॉस्पिटल परिसर पानी में डूबा, नोटिस की मियाद पूरी

... सिविल हॉस्पिटल परिसर पानी में डूबा, नोटिस की मियाद पूरी

भिलाई. लाल बहादुर शास्त्री, सुपेला हॉस्पिटल के परिसर की हालात तालाब जैसी हो गई है। भिलाई में जब स्वाइन फ्लू दस्तक दे रहा है। तब आइसोलेशन वार्ड में जाने के लिए पहले नौका की जरूरत पड़ सकती है। अस्पताल में पड़ोस के शॉप का सारा पानी एकत्र हो रहा है। इस मामले में अस्पताल के प्रभारी ने नगर निगम, भिलाई से शिकायत की। इस पर जोन आयुक्त ने शॉप को नोटिस दिया है। इसके बाद भी आइसोलेशन वार्ड और पोस्ट मार्टम सेंटर जाने वाले रास्ते में पानी अटा हुआ है।

नोटिस की मियाद हुई पूरी
निगम से जारी किए गए नोटिस की मियाद 20 दिनों की थी, इस बीच शॉप के संचालक को व्यवस्था सुधार लेनी थी। निगम से नोटिस जारी होने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है। यहां गुरुवार को पूरे दिन पानी अटा रहा। इस वजह से आइसोलेशन वार्ड जाने के लिए रास्ता बंद ही रहा।

पैदल लेकर जाते हैं शव
सिविल हॉस्पिटल, सुपेला के चीरघर में बीएसपी के ट्रक में शव लेकर आते हैं, तब शव को इस रास्ते से ही स्टैचर में लेकर जाना पड़ता है। यहां शॉप से आने वाला पानी इतना जमा हो चुका है, कि बाइक में जाने से दिक्कत हो रही है। शव को स्टैचर में लेकर कैसे जा सकते हैं।

बारिश न हो तब भी जमा रहता है पानी
बारिश न हो, तब भी पानी जमा रहता है। पड़ोस की शॉप से आने वाला पानी, लगातार अस्पताल परिसर में पहुंच रहा है। इसको लेकर निगम ने नोटिस दिया है। इसके बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है।

निगम ने दिया है नोटिस
डॉक्टर एस. देव, प्रभारी, सिविल हॉस्पिटल, सुपेला ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल के चीरघर तक जाने वाले रास्ते में पानी भर गया है। इस मामले में नगर निगम, भिलाई के जोन-1 के आयुक्त ने नोटिस दिया है।

Story Loader