31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिसाली में 45 मिनट देरी से शुरु हुई मतगणना, प्रशासन की बड़ी लापरवाही, एजेंट और प्रत्याशियों के बीच अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की

दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम में गुरुवार को तय समय से 45 मिनट देरी से मतगणना शुरु हुई है। यहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Dec 23, 2021

रिसाली में 45 मिनट देरी से शुरु हुई मतगणना, प्रशासन की बड़ी लापरवाही, एजेंट और प्रत्याशियों के बीच अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की

रिसाली में 45 मिनट देरी से शुरु हुई मतगणना, प्रशासन की बड़ी लापरवाही, एजेंट और प्रत्याशियों के बीच अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की,रिसाली में 45 मिनट देरी से शुरु हुई मतगणना, प्रशासन की बड़ी लापरवाही, एजेंट और प्रत्याशियों के बीच अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की,रिसाली में 45 मिनट देरी से शुरु हुई मतगणना, प्रशासन की बड़ी लापरवाही, एजेंट और प्रत्याशियों के बीच अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की

भिलाई. दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम में गुरुवार को तय समय से 45 मिनट देरी से मतगणना शुरु हुई है। यहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मतगणना स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मरोदा टैंक में एजेंट, स्टाफ और प्रत्याशियों के अंदर जाने के लिए एक ही गेट की व्यवस्था की गई है। जिसके कारण यहां मतगणना से पहले अंदर प्रवेश को लेकर जमकर धक्का मुक्की हुई। कुछ देर के लिए भीड़ बेकाबू होती भी नजर आई। आलम ये रहा कि अव्यवस्था की जानकारी लगते ही मौके पर एसएसपी बीएन मीणा पहुंचे। तब जाकर प्रत्याशी अंदर प्रवेश कर पाए। कुछ देर में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने भी यहां पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। जिसके बाद भी मतगणना शुरु हो पाई।

प्रत्याशियों के लिए नहीं की गई बैठने की व्यवस्था
नवगठित रिसाली नगर निगम के 40 वार्डों का यह पहला चुनाव है। जिसमें प्रशासन की तरफ से जमकर अव्यवस्था देखने मिल रही है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के बैठने की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते प्रत्याशी ठंड में जमीन पर बैठे नजर आए। इसी तरह बीरगांव में देरी से मतगणना शुरु होने की जानकारी मिल रही है।
रिसाली निगम में पहली बार हुए चुनाव की मतगणना टंकी मरोदा में बने स्ट्रांग रूम में हो रही है। यहां 6 कमरों में 40 वार्ड की गिनती होगी। इस मतगणना के कार्य में यहां 150 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रिसाली निगम की रिर्टनिंग ऑफिसर नुपूर राशि पन्ना ने बताया कि यहां राउंडवार मतों की गणना के बाद घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई वार्डो में केवल दो ही प्रत्याशी है, लेकिन कई वार्डो में 7 से ज्यादा प्रत्याशी है, इसलिए सभी वार्डो के परिणामों की घोषणा एक साथ ही होगी।

यह है प्रतिबंधित मतगणना स्थल पर ले जाना
0 मोबाइल, केल्कुलेटर, पेन, कागज
0 तंबाकू, गुटखा, बीडी, सिगरेट, कोई भी ज्वलनशील पदार्थ
0 पानी, कोल्डड्रिंक,
0 डंडा,चाकू, किसी भी तरह का हथियार

Story Loader