
गदर-2 डायलॉग हत्याकांड: मृतक की पत्नी को नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग, परिजन व सिख समाज बैठे धरने पर
भिलाई. गदर-2 मूवी के डायलॉग बोलने पर सिख युवक मलकीत सिंह की हत्या के मामले में रविवार को भी मृतक के परिजन व सिख समाज के लोग खुर्सीपार थाना के सामने धरने पर बैठे रहे। वे मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। रविवार को प्रशासन से बातचीत हुई पर कोई हल नहीं निकला।
इस पर छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने 18 जुलाई सोमवार को भिलाई-दुर्ग बंद का ऐलान किया है। बंद को भाजपा व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन देने की घोषणा की है। बंद सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा। रायपुर से सिख समाज का डेलिगेशन रविवार को भिलाई पहुंचा। थाने के सामने धरने पर बैठे मलकीत सिंह के पिता गुरुद्वारा बेबे नानकी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह व परिजनों से मुलाकात की। इधर पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय भी परिजनों के साथ धरने पर बैठे हैं।
उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा, पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलना चाहिए। जब तक पीड़ित परिवार की मांगें पूरी नहीं होती और वे संतुष्ट नहीं होते, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। सोमवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी धरना स्थल पर जाकर मृतक के परिजनों से मिले।
Published on:
18 Sept 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
