19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bhilai News: दो बार सुधार करने के बाद भी 5वीं और 8वीं की मार्कशीट में ढेरों गलतियां, शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही

Bhilai News: 8000 हजार से अधिक मार्कशीट को वापस लौटाया गया था। अब जब सुधार कर स्कूलों में फिर भेजा गया है उसमें भी ढेरों गलतियां हैं। जिसके कारण बच्चों के साथ-साथ माता-पिता और शिक्षक भी परेशान हो गए हैं।

भिलाई

Love Sonkar

Jun 19, 2025

Bhilai News: दो बार सुधार करने के बाद भी 5वीं और 8वीं की मार्कशीट में ढेरों गलतियां, शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही
5वीं और 8वीं की मार्कशीट में ढेरों गलतियां (Photo Patrika)

Bhilai News: 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट में अब भी ढेरों गलतियां है। दो- दो बार वापस मंगा कर सुधरवाने के बाद भी गलतियों की भरमार है। इससे पहले भी पत्रिका ने गलतियों को उजागर किया था। तब करीब 8000 हजार से अधिक मार्कशीट को वापस लौटाया गया था। अब जब सुधार कर स्कूलों में फिर भेजा गया है उसमें भी ढेरों गलतियां हैं। जिसके कारण बच्चों के साथ-साथ माता-पिता और शिक्षक भी परेशान हो गए हैं।

5वीं 8वीं के मार्कशीट में भारी गलतियां बताई जा रही है। इतनी गलतियां कैसे हो गई।

जवाब - सुधार कर भेज दिया गया है।

कई शिक्षक तो बता रहे हैं कि उन्हें ही मार्कशीट की गलतियों को सुधरवाने के लिए भेजा जा रहा है।

जवाब - ऐसा कुछ नहीं है। सभी लोगों को अंक सूची को सुधार कर भेज दिया गया है।

बाद में भी यदि मार्कशीट सुधरवाने के लिए आते है तब कैसे करेंगे?

जवाब - ऐसा नहीं है। पूरा मार्कशीट सुधर गया है और पूरा भेजा जा चुका है।

150 से अधिक मार्कशीट सुधरवाने के लिए भेजा गया

शिक्षकों को सुधरवाने खुद जाना होगा

स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार अब यह आदेश दिया गया है कि 18 जून के बाद यदि कोई स्कूल के पास गलत प्रिंट हुआ मॉर्कशीट आता है तो स्कूल के शिक्षक को ही मार्कशीट को लेकर सुधरवाने के लिए जाना होगा। उसी समय तुरंत सुधारा जाएगा। अब शिक्षक परेशान हैं।

नाम भर सुधार रहे ग्रेड व अन्य त्रुटियां नहीं

मार्कशीट सुधरने के दौरान कहा जा रहा है की सिर्फ छात्र-छात्राओं के नाम व माता-पिता के नाम को ही सुधारा जाएगा। बाकी गलत ग्रेडिंग को नहीं सुधारा जाएगा।जानकारी के मुताबिक बुधवार को ही कार्यालय में 150 से अधिक मार्कशीट सुधरवाने के लिए भेजा गया है।

अरविंद मिश्राडीईओ दुर्ग

किसी मार्कशीट में माता पिता का नाम गलत छपा है तो किसी में छात्र का रोल नंबर ही गलत है। ग्रेड भी त्रटिपूर्ण है। मार्कशीट को कलर प्रिंट में भेजा जान है लेकिन बहुत जगह ब्लैक एंड वाइट मार्कशीट भेज दिया गया है। इस मार्कशीट में शिक्षा विभाग का नाम, परीक्षा का वर्ष और यहां तक कि माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो तक नहीं है। स्कूलों ने फिर से मार्कशीट को वापस करना शुरु कर दिया।