31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा, खुलासे के तीन साल बाद FIR दर्ज

Fraud in ration card: तीन साल बाद खाद्य विभाग के निरीक्षक सुरेश साहू की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420,66 (सी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टीआई उमेन्द्र टंडन ने बताया कि खाद्य निरीक्षक सुरेश साहू की शिकायत पर जांच की गई

less than 1 minute read
Google source verification
ration_card_update_.jpg

Fraud in ration card exapose: शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन कार्ड को फर्जी तरीके से ट्रांसफर करने के मामले में तीन साल बाद एफआईआर दर्ज की गई है। तीन साल बाद खाद्य विभाग के निरीक्षक सुरेश साहू की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420,66 (सी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टीआई उमेन्द्र टंडन ने बताया कि खाद्य निरीक्षक सुरेश साहू की शिकायत पर जांच की गई।

यह भी पढ़ें: देवरानी के दशगात्र में जेठानी की मौत, एक के बाद एक दोनों की ऐसे गई जान, दहल गया लोगों का दिल

वर्ष 2021 में बापू नगर उचित मूल्य दुकान आईडी क्रमांक 4163 से सेक्टर-4 आईडी क्रमांक 4231 में फर्जी तरीके से 150 राशन कार्ड ट्रांसफर किए गए। फर्जी तरीके से ट्रांसफर हुए 150 राशन कार्ड का उपयोग होता रहा। खाद्य विभाग में इसकी शिकायत वर्ष 2021 में हुई थी। खाद्य विभाग ने जांच में फर्जी तरीके से राशन कार्ड ट्रांसफर को सही पाया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कन्या विवाह: आ गई आवेदन की तारीख, मिलेगा 21-21 हजार का चेक व भेंट, साथ में 50 हजार तक व्यय

सेक्टर-4 राशन दुकान में राशन कार्ड फर्जी तरीके से ट्रांसफर कराने के मामले में शिकायत की गई थी। पुलिस ने कहा था कि जांच के बाद अपराध दर्ज करेंगे, लेकिन अभी तक नहीं दर्ज किया था।

-सी.पी. दीपांकर, फूड कंट्रोलर दुर्ग

Story Loader