टाउनशिप में फिर नजर आ रहा कचरा,
भिलाई. टाउनशिप में कचरा आवासों के करीब पसरा नजर आ रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के पीएचडी विभाग ने डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करने का ठेका एजेंसी को दिया है। बावजूद इसके यह हालात है। इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सवाल किया है कि आखिर डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करने का काम शुरू हो चुका है, तब टाउनशिप में कचरा जगह-जगह क्यों बिखरा पड़ा है। इसके लिए जवाबदार कौन है।
रहवासी फेंक रहे तो हो कार्रवाई
टाउनशिप में कचरा अगर सड़कों को किनारे रहवासी फेंक रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर बीएसपी इस पर सख्त नहीं होगा तो धीरे-धीरे पूरे टाउनशिप में कचरा पसरा नजर आएगा। इससे स्वच्छता का रैंकिंग भिलाई का सुधर पाएगा, यह उम्मीद कम ही है।
नालियों से निकाले कचरा पर उठाए नहीं
टाउनशिप में बारिश से पहले नगर निगम ने सड़कों से कचरा निकालने का काम कुछ सड़कों पर शुक्रवार को किया था। वहां से रविवार तक कचरा उठाया नहीं गया है। इससे बारिश होने पर कचरा वापस नालियों में चले जाने की आशंका बनी हुई है।
टाउनशिप में फिर नजर आ रहा कचरा
राजेश चौधरी, जोन-5 अध्यक्ष, नगर पालिक निगम, भिलाई ने बताय कि टाउनशिप में मकानों के आसपास फिर कचरा नजर आ रहा है। घरों में अगर कचरा एकत्र करने रिक्शा व वाहन आ रहे हैं तो फिर ऐसी अव्यवस्था क्यों। इसके लिए जो एजेेंसी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।