CG News: लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर को भी इन 15 दिनों में सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को पेश करने का निर्देश दिया गया है। अगली सुनवाई 15 दिन बाद होगी।
CG News: रायपुर स्थित डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर, केंद्रीय के समक्ष सोमवार को दोपहर 12 बजे समान कार्य समान वेतन से संबंधित प्रकरण की पहली सुनवाई हुई। इसमें आवेदक राजू, बीएसपी की ओर से वी. निवेश उपस्थित रहे।
राइट्स लिमिटेड की ओर से परियोजना प्रबंधक आकाश कश्यप मौजूद थे। डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के भीतर मुख्य नियुक्ति अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करें।
इस पक्ष में यह साफ किया जाएगा कि आवेदक के किए गए कार्य सामान्य कार्य की श्रेणी में आता है या नहीं। क्या यह समान कार्य समान वेतन के प्रावधानों के तहत आता है। इसके अलावा, लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर को भी इन 15 दिनों में सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को पेश करने का निर्देश दिया गया है। अगली सुनवाई 15 दिन बाद होगी।