
दुर्ग. Home Minister Amit Shah in Bhilai : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग-भिलाई में कुल 1 घंटा और 40 मिनट रहेंगे। इस दौरान वे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में जनसभा को संबोधित करने के साथ भिलाई सेक्टर-1 में निजी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को दोपहर 1.35 बजे हेलीकॉप्टर से जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे और अपरान्ह 3.15 बजे बालाघाट मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस तरह रहेगा केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम
दोपहर 12.45 बजे - राजधानी रायपुर पहुंचेंगे ( 12.45 से 1.15 तक भोजन)
1.15 बजे - राजधानी से भिलाई रवाना (हेलीकॉप्टर द्वारा)
1.35 बजे - जयंती स्टेडिमय भिलाई आगमन
1.40 बजे - मकान 27 एक, सड़क 7, सेक्टर-1 भिलाई (2.00 बजे तक सेक्टर-1 में रहेंगे)
2 बजे - सेक्टर-1 भिलाई से रवाना - कार द्वारा
2.10 बजे - रविशंकर स्टेडियम (2.10 से 3 बजे तक जनसभा )
3.15 बजे - जयंती स्टेडियम से बालाघाट के लिए रवाना - हेलीकॉप्टर द्वारा
Published on:
21 Jun 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
